Home > राष्ट्रीय समाचार > वाहन चोरी की योजना बना रहे बदमाशो को पुलिस ने धर दबोचा

वाहन चोरी की योजना बना रहे बदमाशो को पुलिस ने धर दबोचा


   मोहनलाल गंज, लखनऊ ।मोहनलाल गंज पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे बदमाशो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सूचना के मुताबिक मोहनलाल गंज पुलिस भागू खेड़ा तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी,तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ अपराधी गौरा गांव के बेलाहनीखेड़ा मोड़ पर इकट्ठा होकर चोरी की योजना  बना रहे है , यदि समय रहते पुलिस टीम मौके पर पहुच जाए तो बदमाशो को पकड़ा जा सकता है ।  मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर की बताई जगह पर पहुची तो देखा कि चार युवक एक महिंद्रा छोटा हाथी को चोरी करने की योजना बनाते एवं उसमे प्रयुक्त होने वाले पेशकश, पिलास, व चाभियों के गुच्छे और छोटा हाथी वाहन के साथ धर दबोचा , जब पुलिस टीम ने चारों अभियुक्तों से उस छोटा हाथी के कागजात दिखाने की बात कही तो अभियुक्त सकपका गए और आर सी दिखाने लगे , जब पुलिस टीम ने आर सी , और छोटा हाथी में लगी नम्बर प्लेट की मिलान की तो नंबर गलत पाया गया,तुरन्त मौके पर ही पुलिस टीम ने चारों अभियुक्त को अपने चंगुल में लेकर उननकी तलाशी ली , और उनका नाम पता पूछा ,पहले ने अपना नाम  प्यारे रावत ,पुत्र रामनाथ रावत , निवासी ग्राम गौरा थाना मोहन लाल गंज बताया , दुसरे ने अपना नाम नफीस खान पुत्र मो०इदरीश निवासी छबीले का पुरवा  मोती नगर जाजमऊ , थाना महाराज पुर जनपद कानपुर नगर बताया , तीसरे ने अपना नाम फैजान पुत्र नौशाद , और चौथे ने जीशान पुत्र हैदर अली निवासीगण गज्जू का पुरवा मोतीनगर जाजमऊ थाना महराजपुर जनपद कानपुर नगर बताया,और पुलिस टीम ने चारों की जामा तलाशी में एक महिंद्रा छोटा हाथी गाड़ी वाहन संख्या यूपी, 78,  84 34 और एक 12 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस, एक पेचकश ,पिलास एवं चाबियों का गुच्छा आदि, मौके पर बरामद किया और चारो अभियुक्तों को बरामद किए गए माल सहित थाना मोहनलाल गंज, लाकर पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध आईपीसी , की धाराओं273/19,/399/  402/419/ 419/420/461/471 व अन्य धाराओं सहित आर्म्स एक्ट की धाराओं में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
मोहम्मद सलीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *