Home > राष्ट्रीय समाचार > सड़क सुरक्षा माह के तहत मानव श्रृंखला का हुआ आयोजन

सड़क सुरक्षा माह के तहत मानव श्रृंखला का हुआ आयोजन

विभिन्न विभागों के कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राओं को दिलाई गई शपथ
नेताजी सुभाष चंद्रबोस के जयंती अवसर पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। उप जिलाधिकारी डुमरियागंज के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती अवसर पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों सहित स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिन्हें उप जिलाधिकारी ने शपथ दिलाते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डुमरियागंज ब्लॉक संसाधन केंद्र के परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार द्वारा शिक्षकों व बच्चों को वाहनों को सुरक्षित प्रयोग करने संबंधी जानकारी देते हुए यातायात नियमों की शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में बेवा चौराहे पर एसडीएम कुणाल के नेतृत्व मे एक दुसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला निकाली गई। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, ब्लाक व नगर पंचायत के लोग शामिल हुए। इस मौके पर एसडीएम कुणाल ने कहा कि यातायात नियमों का पालन सभी को करना चाहिए जब सभी लोग यातायात नियमों का पालन व जागरूक होंगे तो दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है उन्होंने मानव श्रृंखला में लगे लोगों को चौराहे के एक स्थान पर शपथ दिलाई। जिसमें वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग, नशे की हालत में ड्राइविंग न करने, दुर्घटना के दौरान घायल की मदद आदि की शपथ दिलाकर लोगों को जागरूक किया। जागरूकता अभियान में पीपुल्स इंटर कॉलेज डुमरियागंज, सेंट थॉमस स्कूल हल्लौर, मॉडर्न स्कूल हल्लौर, सरस्वती शिशु मंदिर बैदौला आदि विद्यालयों के बच्चों ने श्रृंखला में भाग लिया। इस दौरान तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा, बीडीओ अमित सिंह, एडीओ आईएसबी शिव बहादुर,एडीओ पंचायत बृजेश गुप्ता, सीडीपीओ,संजय कुमार,मानसी पटेल,नसीम अहमद, दिनेश सिंह, थानाध्यक्ष देवनन्दन उपाध्याय, प्रधानाचार्य चिंताराम, विनीत सिंह, शोयब अख्तर,अमित कुमार, अवनीश सिंह,मनीष पाण्डेय, अखिलेश चौधरी, राम मिलन, रश्मि मिश्रा,रामनरायण दूबे,आमिर मुख्तार, मोहम्मद नदीम,शजर हैदर,जियाफत फारूकी, अमित मिश्रा, अहमद सईद, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *