Home > राष्ट्रीय समाचार > प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जिले को मिला 18वां स्थान –

प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जिले को मिला 18वां स्थान –

रिपोर्टर संदीप
बलरामपुर, 10 अप्रैल। बाल विकास विभाग ने पोषण पखवाड़े के दौरान प्रदर्शन करने वाले जिलों की सूची जारी है। इस सूची में बलरामपुर जिले को प्रदेश में 18वां स्थान मिला है। पोषण पखवाड़े के दौरान विभाग ने कई कार्यक्रमों का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया था जिसमें बलरामपुर ने देवी पाटन मंडल के अन्य जिलों की अपेक्षा बेहतरीन काम किया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि पोषण पखवाड़े को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें पखवाड़े को जिले में सुचारू रूप से संचालित कर अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिया जा सके। पोषण पखवाड़े के दौरान हर ब्लॉक के बाल विकास विकास परियोजना अधिकारियों को उसकी जिम्मेदारी सौंप दी गई थी जिससे वह अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सभी गतिविधियों को सही प्रकार से क्रियान्वित कर कार्यक्रम को सफल बना सकें। सत्येंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं को कुपोषण से निजात दिलाने के लिए 8 मार्च से 22 मार्च तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण पखवाड़ा मनाया गया था। जिसमें 8 मार्च को किशोरी दिवस, 9 मार्च को ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस, अति कुपोषित व कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन, 10 मार्च को साइकिल रैली, 11 मार्च को स्कूलों में सुपोषण गोष्ठी, 12 मार्च को वीरांगना दल की भागीदारी से स्वयं सहायता समूह की बैठक, 13 मार्च को वीरांगना दल की प्रभात फेरी, 14 मार्च को रेसिपी प्रदर्शन व प्रतियोगिता, 15 मार्च को ममता दिवस, 16 मार्च को पोषण हाट,17 को पोषण दौड़, 18 को स्थानीय साग सब्जियों की रेसिपी, 19 मार्च को वीरांगना दल व अन्य युवा समूहों की बैठक, पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता पर चर्चा, 20 मार्च को अन्नप्राशन दिवस, 21 मार्च को पोषण रैली तथा गुड़ चना का वितरण, 22 मार्च को ग्राम पंचायत व मातृ समिति की बैठक व संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि पखवाड़े को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग, पंचायत राज विभाग व शिक्षा विभाग आदि का विशेष योगदान रहा है। इस दौरान जिले के 1882 आंगनवाड़ी केंद्रों पर लगभग 20,702 कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें लगभग 54 हजार 960 से अधिक महिला, पुरुष, किशोर व किशोरियों ने सहभागिता की और प्रदेश में 18वां स्थान प्राप्त किया। इस दौरान पोषण पखवाड़े के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सीडीपीओ व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने स्वास्थ्य, स्तनपान, नवजात शिशु की देखभाल, आयरन की गोली का वितरण, पोषाहार वितरण आदि कार्यक्रम का आयोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *