Home > अन्तर्राष्ट्रीय समाचार > क्षेत्र की समस्त संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व

क्षेत्र की समस्त संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व

मोहम्मद खालिद

खोड़ारे गोण्डा |गोण्डा जिले में बहुत ही धूमधाम से समस्त शिक्षण संस्थानों सहित सभी कार्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम कर मनाया गया 71 वे गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व च हु ओर गगनचुंबी नारो से गुजायमन हुवा भारत माता की जय ,26 जनवरी अमर रहे । आज देश का 71वा गणतंत्र दिवस जिले में बहुत ही धूमधाम से शिक्षण संस्थानों सहित समस्त कार्यालयों में कार्यालय प्रमुख /प्रबन्धक ,प्रधानधनाचार्य ,जनप्रतिनधियो द्वारा ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण कर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया इसी क्रम में विंध्याचल प्रसाद श्रीवास्तव मेमोरियल इन्टरकालेज घारीघाट में प्रबन्धक शैलेन्द्र कौशल श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा मुख्यातिथि उपजा इकाई मनकापुर गोण्डा के विधिक सलाहकार अशोक श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा दहेज गीत ,राष्टीय गीत ,अशिक्षा पर नाटक ,भारत माता की झांकी ,सरस्वती बन्दना सहित मनमोहक कार्यक्रम किया गया और मिष्ठान वितरण किया गया ततपश्चात विद्यालय के प्रबंधक शैलेन्द्र कौशल श्रीवास्तव ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों की उत्तम शिक्षा देने का संकल्प लेते हुए कहे कि हम सभी अध्यापक बन्धु का दायित्व है कि बच्चो को इस प्रकार की शिक्षा दिया जाय जिससे बच्चो के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास हो सके ।इसी क्रम में ग्राम प्रधानप्रतिनिधि अरुण पटेल ने भी गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों को रोजगारपरक उत्तम शिक्षा देने की बात कही इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राज कुमार वर्मा सहित समस्त स्टॉफ व गणमान्य जन उपस्थित रहे ।इसी क्रम में खोडारे थाना प्रांगण में भी प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी दिये तथा पुलिसकर्मियों द्वारा सलामी दिया गया तथा गौरा चौकी पुलिस चौकी चोकीनचार्ज सत्येन्द्र वर्मा ने भी पुलिस चौकी प्रांगण में ध्वजारोहण किया और उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा सलामी दिया गया इसी क्रम में कम्पोज़िट विद्यालय लहगौरा में जिला भाजपा संयोजक बहराइच सुशील श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की जानकारी देते हुए बच्चों को खूब मन लगाकर शिक्षा प्रदान करने के लिये प्रेरित किया इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका पम्मी श्रीवास्तव, सहायक अध्यापिका अलका रानी श्रीवास्तव कनिक राम अजय प्रकाश मौर्या ,गुप्ता सरोज ,ओम प्रकाश ,अर्चना ,सीमा श्रीवास्तव सहित गणमान्य व्यक्ति व बच्चे मौजूद रहे ।इसी क्रम में श्री बाबू लाल कमलापुरी इन्टरकालेज बभनजोत के प्रांगण में विधायक गौरा प्रभात कुमार वर्मा ने ध्वजारोहण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया इसके बाद बच्चो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक शिव कुमार मित्तल ,एकता गुप्ता प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टॉफ व स्कूल के बच्चे मौजूद रहे ।इसी तरह श्री राम करन चौधरी इन्टरकालेज केशव नगर ग्रांट ,श्री गोविंद प्रसाद शुक्ल इन्टरकालेज गौरा चौकी ,किसान इन्टरकालेज पिप्राइस्माइल दीन दयाल इन्टरकालेज निपनिया गोण्डा सहित अधिकांस शिक्षण संस्थान में बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया ।