Home > राष्ट्रीय समाचार > मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण मे तीसरे दिन भी 18 मतदान कार्मिक रहे प्रशिक्षण में अनुपस्थित ।

मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण मे तीसरे दिन भी 18 मतदान कार्मिक रहे प्रशिक्षण में अनुपस्थित ।

रिपोर्टर श्यामकिशोर गुप्ता

बलरामपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में लगे मतदान/मतगणना कार्मिको को एमपीपी इण्टर कालेज में प्रशिक्षण दिया गया यह प्रशिक्षण 11 अप्रैल तक दिया जाना है, प्रशिक्षण के तीसरे दिन दो पालियों में मतदान कार्मिकों को ईवीएम व वीवीपैट, मतदान संबन्धी जानकारियां मास्टर ट्रेनरों द्वारा दी गई। मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों को मतदान संबन्धी बारीकियां बताई गई । प्रोजेक्टर के माध्यम से भी कार्मिको को ईवीएम एवं वीवीपैट व मतदान संबन्धी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रथम पाली में 07 मतदान कार्मिक व दूसरी पाली में 11 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। कुल मिलाकर 18 कार्मिक अनुपस्थित रहे, जिनके विरुद्ध प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने विभागीय कार्यवाही व एफआईआर कराने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ अमनदीप डुली, सहायक प्रभारी कार्मिक पीडी0 अनिल कुमार, डीएसटीओ ओंकार सिंह, परियोजना अर्थ शास्त्री वी0के0 श्रीवास्तव, बीएसए हरिहर प्रसाद, अल्पबचत अधिकारी राम प्रसाद, डीपीआरओ अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
—————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *