Home > पूर्वी उ०प्र० > धूमधाम से निकली रतननाथ बाबा की शोभायात्रा गूंज उठा शहर।

धूमधाम से निकली रतननाथ बाबा की शोभायात्रा गूंज उठा शहर।


सवांददाता

तुलसीपुर नगर से होते हुए देवी पाटन पहुंचा पीर रतननाथ बाबा की शोभा यात्रा। रतननाथ बाबा की शोभा यात्रा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र पंचमी के पावन पर्व पर दांग घोराही के चौखडा नेपाल से चलकर तुलसीपुर न के मिल चौराहे से होकर पुरानी बाजार हनुमान गढ़ी होते हुए शक्ति पीठ देवी पाटन पहुंचा।
 शोभायात्रा में दर्शन के लिए आसपास के गांव की जनता भी नगर में उमड़ पड़ी नगर में जगह-2 पर महिलाओं ने धूप अगरबत्ती जलाकर पुजा-अर्चना की तथा पुरुष और बच्चों ने पुष्पों की बरसात कर नमन करते हुए स्वागत किया। शोभायात्रा में जनप्रतिनिधि व आसपास गांव और नगर की जनता को मिलाकर हजारों की संख्या में लोग सम्मिलित थी।
 रतननाथ बाबा जी की शोभायात्रा शक्तिपीठ देवीपाटन पहुंचते ही शक्तिपीठ के पीठासीन महंत मिथिलेश नाथ महाराज के नेतृत्व में तमाम साधु-संत, पुजारी व मन्दिर के समर्थको द्वारा पुष्प माला अर्पित कर भव्य स्वागत किया गया। तथा जथा स्थान पर पूजा-पाठ कर स्थापित किया गया।
बतातें चले कि पूर्व में धारणा के अनुसार पीर रत्न नाथ बाबा नवरात्र द्वितीय को नेपाल देश के दांग घोडाही चौखडा से चलकर जनकपुर में रात्रि विश्राम के बाद प्रातः पैदल चलकर पंचमी को तुलसीपुर नगर में होते हुए शक्ति पीठ देवीपाटन पहुंचते हैं। जहां पर उस दिन से बाबा जी की पुजा-अर्चना शुरू हो जाती है।
 मन्दिर परिसर में भी बाबा के दर्शन हेतु श्रद्धलुओं की लंबी कतारें लगी थी। जो दर्शन व पूजा अर्चना के लिए प्रातः से ही कतारबद्ध उपस्थित थे। तो वही प्रशासन के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की लंबी कतार अपने दायित्व के निर्वाहन में उपस्थित रही। शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था व मेले में पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त मिली।

रिपोर्टर-योगेश पाण्डेय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *