Home > मध्य प्रदेश > वार्ड 36 रजक मोहल्ला नलजल योजना 1 तहत पानी कनेक्शन कार्य हुआ प्रारंभ

वार्ड 36 रजक मोहल्ला नलजल योजना 1 तहत पानी कनेक्शन कार्य हुआ प्रारंभ

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। सिंगरौली ग्राम जुवाड़ी वार्ड-36 में कईयो जगह पेयजल की समस्या लंबे समय से बनी थी जिसका कोई समाधान आज तक नही हो पा रहा था,जिसकी लड़ाई यहां के पार्षद प्रेमसागर मिश्रा द्वारा लड़ी जा रही थी इसके लिये पार्षद ने निगम अधिकारियों से लेकर कलेक्टर तक मौखिक लिखित पत्राचार भी किया लेकिन अंततः कांग्रेस पार्षद श्री मिश्रा की मेहनत रंग लाई और निगमायुक्त ने इसको संज्ञान लिया है और कार्य प्रारंभ कराने अधिकारियों को निर्देशित किया है। समस्याओं को देखते हुए बीते दिवस ग्राम जुवाड़ी के रजक मोहल्ला में विकट पानी का समस्या जो थी उसको संज्ञान में लेकर नल जल योजना के तहत ग्रामीणों को पानी कनेक्शन का कार्य प्रारंभ कराया गया गर्मी का समय को देखते हुए वार्ड में पेयजल की समस्या का समाधान कराने के लिए पार्षद का प्रयास अनवरत जारी है साथ ही तेलगवा में रोड पर पड़े मिट्टी कचरा साफ सफाई का कार्य भी कराया जा रहा है उक्त समस्या से निजात मिलने पर ग्रामवासियों ने राहत की सांस महसूस किया है और कांग्रेस पार्षद प्रेमसागर मिश्रा के प्रयास की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *