Home > अवध क्षेत्र > भू~ माफिया व भ्रष्टाचार के विरुद्ध आन्दोलन हेतु मा०मुख्यमंत्री को संबोधित चेतावनी ज्ञापन~किसान मंच

भू~ माफिया व भ्रष्टाचार के विरुद्ध आन्दोलन हेतु मा०मुख्यमंत्री को संबोधित चेतावनी ज्ञापन~किसान मंच

सीतापुर। भू माफियाओं द्वारा समूचे जनपद में शासन और प्रशासन की मिली भगत से चल रहा गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा!विगत में इस प्रकरण पर किसान मंच सीतापुर द्वारा जिला प्रशासन को दिए गए कई ज्ञापनों के माध्यम से की गई शिकायतों पर कोई भी कार्यवाही न होना ज़िम्मेदारों की निष्ठा पर सवाल खड़े करता है!आज अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सीतापुर को ज्ञापन सौंपते हुए किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/ प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह,महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह, जिला प्रभारी नवल किशोर मिश्रा,युवा प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष शिवम् सिंह सहित उत्तम मौर्य आदि पदाधिकारियों ने कहा कि नैमिष क्षेत्र देहात ग्राम बकैनिया की ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 439 सहित तालाबों को पाटकर की जा रही प्लाटिंग करने वाले भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कर अवैध कब्जों से मुक्त कराने के साथ सीतापुर शहर से नजदीक कनवाखेड़ा (ए-1)नैपालापुर, हाइवे जमैयतपुर पार्क में ग्रीन बेल्ट (पी-1) जमीन पर बनाए जा रहे कामर्शियल भवन निर्माताओं के साथ कसरैला रोड पर (एम-1) अनारक्षित जमीन पर स्थापित एस एम डी कालोनी निर्माता भूमाफियाओं के विरुद्ध ठोस और प्रभावी कार्रवाई कर मुकदमे पंजीकृत करने चाहिए!विगत में किसान मंच द्वारा पंचायत विभाग सीतापुर की अनियमितताओं और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के विरुद्ध साक्ष्य सहित जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था,परंतु पंचायत विभाग द्वारा खानापूर्ति कर मुद्दों को ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है!जिला प्रशासन सीतापुर द्वारा उपरोक्त बिंदुओं पर अविलंब निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी,वरना संगठन द्वारा जिला प्रशासन का घेराव कर उपरोक्त कब्जा हो चुकी जगहों पर धरना प्रर्दशन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *