Home > पूर्वी उ०प्र० > डुमरियागंज महोत्सव 2023 कार्यक्रम की बनी रूपरेखा

डुमरियागंज महोत्सव 2023 कार्यक्रम की बनी रूपरेखा

बैठक कर तय की रणनीति, दी गई जिम्मेदारियां
डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। मंगलवार को सांय संरक्षक धर्म रक्षा मंच व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के आवास हिन्दू भवन पर धर्म रक्षा मंच की बैठक कर आगामी 21 मार्च को चैत्र प्रतिपदा विक्रम संवत 2080 हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या के शुभ अवसर पर डुमरियागंज में धर्मरक्षा मंच के तत्वाधान में होने वाले डुमरियागंज महोत्सव 2023 आयोजन की तैयारी कर कार्ययोजना बनाई गई तथा सभी को कार्यक्रम की भव्यता हेतु जिम्मेदारियां दी गई। संरक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भारत माता की आरती, श्री घाटा मेंहदीपुर बालाजी सरकार की भव्य महाआरती, प्रसाद वितरण व सहभोज का कार्यक्रम है। कार्यक्रम में घाटा श्री मेंहदीपुर बालाजी सरकार का दरबार सजाया जाएगा। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर डुमरियागंज में पहली बार श्री घाटा मेंहदीपुर बालाजी सरकार का दरबार सजाया जाएगा। दरबार में बस्ती की बालाजी की मंडली भजन, कीर्तन कर अरदास करेंगे। बालाजी सरकार को सवामणि प्रसाद का भोग लगाने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के नव वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर डुमरियागंज में इस तरह का यह पहला आयोजन होगा उन्होंने नगर पंचायत सहित क्षेत्र के अधिक से अधिक सनातनियों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आवाहन किया है। इस दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *