Home > मध्य प्रदेश > इंदिरा नहर वैन हादसे में लापता 7 बच्चों में से 5 के शव बरामद, 2 अन्य की तलाश जारी

इंदिरा नहर वैन हादसे में लापता 7 बच्चों में से 5 के शव बरामद, 2 अन्य की तलाश जारी


लखनऊ। लखनऊ के निकट नगराम में नहर में वैन गिरने की घटना में 2 और बच्चों के शव शुक्रवार को निकाल लिए गए। अब तक कुल 7 में से 5 बच्चों के शव निकाले जा चुके हैं जबकि 2 अन्य लापता हैं। घटना गुरुवार की है जब एक वैवाहिक समारोह से लौट रही एक पिकअप वैन तड़के इंदिरा नहर में जा गिरी थी। इस घटना मे 29 लोग नहर में डूब गए थे। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने 22 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था। लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि लापता 7 बच्चों में से शनि (5) सौरभ (8) और अमन (9) के शव गुरुवार शाम को बरामद किए गए थे। शुक्रवार सुबह 5 बजे साजन (8) और मानसी (2) के शव भी मिल गए हैं और 2 बच्चों की तलाश की जारी है। उन्होंने बताया कि बच्चों को तलाश करने का काम पूरी रात चलाया गया और अब भी जारी है। शर्मा ने बताया था कि गुरुवार सुबह करीब 3 बजे एक पारिवारिक समारोह में नगराम के परवा खेड़ा आई बारात से बाराबंकी लौट रही एक पिकअप वैन तड़के इंदिरा नहर में जा गिरी जिसमें वैन में सवार सभी 29 लोग नहर में डूब गए। इनमें करीब 19 बच्चे थे। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घटना स्थल पर पहुंच गई और तुरंत राहत और बचाव का काम शुरू किया गया। वहीं नहर में डूबे 7 बच्चों के परिजनों का आरोप है कि पिकअप वैन का ड्राइवर शराब के नशे में था और बहुत तेज गति से वाहन चला रहा था। परिजनों के ड्राइवर के शराब के नशे में होने के आरोप पर एसडीएम मोहनलाल गंज सूर्यकांत ने बताया कि इसकी जांच हो रही है, ड्राइवर पूरी तरह से सुरक्षित है और उसकी मेडिकल जांच के लिए उसे अस्पताल भेजा गया है। लापता बच्चे की मां लज्जावती ने मीडिया से बताया कि रात का समय अंधेरा बहुत था और ड्राइवर नशे में था। वह बहुत तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। उसे कई बार धीरे चलने को कहा गया, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी और वैन का संतुलन खो गया और वह नहर में जा गिरी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने माना कि वाहन की रफ्तार तेज होने के कारण यह हादसा हुआ और वैन अंधेरे में पानी में जा गिरी। उन्होंने बताया था कि कुछ घंटो बाद 22 लोगों को जिंदा बचा लिया गया। इंदिरा नहर का पानी रोक दिया गया है और बच्चों की तलाश जारी है। इसके अलावा कई स्थानों पर जाल डालकर भी बच्चों की तलाश की जा रही है । डीएम शर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ पुलिस के गोताखोरों की टीमें भी बच्चों को ढूंढ रही हैं। घटनास्थल पर एंबुलेंस के साथ डाक्टरों की टीमें भी तैनात है ताकि बच्चों के निकलने के बाद अगर उन्हें तुरंत उपचार की जरूरत है तो वह दिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *