Home > मध्य प्रदेश > राष्ट्रपति से वीरता मेडल प्राप्त नवागत थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने संभाली कोतवाली की कमान

राष्ट्रपति से वीरता मेडल प्राप्त नवागत थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने संभाली कोतवाली की कमान

इनकाउंटर स्पेशलिस्ट श्री तिवारी का कहना ,महिला सुरक्षा व नशा पर लगाम पहली प्रथमिकता
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। लंबे कयासों के बाद आखिरकार सहर कोतवाली की कमान निरीक्षक सुदेश तिवारी को सौंपी गई जहां बीते दिनों बुधवार को पुलिस थाना बैढ़न की कमान भोपाल से आये निरीक्षक सुदेश तिवारी ने संभाल ली है। श्री तिवारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद समस्त बीट प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसी की बीट में अवैध शराब, जुआ-सट्टा व स्मैक जैसा कारोबार पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
श्री तिवारी, भोपाल सहित कई जिलों में पुलिस थाना प्रभारी रह चुके हैं ,और आपने 50 इनकाउंटर भी किये है । कई थानों पर इनकी असामाजिक तत्वों के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई के चलते अपराधियों के हौसले पस्त रहे है। अब बैढ़न थाना क्षेत्र में भी ऐसी ही सख्त कार्रवाई की इनसे अपेक्षा है।
नवागत कोतवाल सुदेश तिवारी जब सहायक उपनिरीक्षक थे तब उन्होंने कई बेहतरीन वीरतापूर्ण कार्य किये जिसके लिए इन्हें 2012 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा श्री तिवारी के वीरतापूर्ण कार्य को देखते हुए वीरता मेडल प्रदान किया था। आपकी परवरिश व प्रारंभिक शिक्षा भिंड जिले में हुई आपके पिताजी भी थाना प्रभारी रहे और पानसिंह तोमर डकैत जिस पर फ़िल्म भी बनी थी को इनकाउंटर में ढेर कर अंजाम दिया था। सो पिता की छाप कही न कहीं आप पर जरूर दिखती है ये बातें हीरावती न्यूज़ टाइम्स से साझा की नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक सुदेश तिवारी ने बताया कि शराब, जुआ-सट्टा व स्मेक के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस की टीम शराब, स्मेक व जुआ-सट्टा खेलने वाले अपराधियों पर लगातार नकेल कसती रहेगी
नवागत थाना प्रभारी ने असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई लगातार करने की बात कही उन्होंने कहा कि अवैध शराब विक्रय व होटलों व ढाबों पर होने वाली नशाखोरी, जुआ सट्टा को कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। जनता में पुलिस की छवि साफ बनाने के साथ ही क्षेत्र वासियों के विश्वास पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास वह करेंगे थाना क्षेत्र में महिला हिंसा, मोबाइल क्राइम, क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था के साथ अन्य अपराधों के ग्राफ को कम करने के साथ क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर पूर्णतः रोक एवं समाज में व्याप्त अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाना मेरा प्रयास रहेगा। लेकिन महिला सुरक्षा व नशा पर रोक प्रथम लक्ष्य रहेगा कोतवाल सुदेश तिवारी पदभार ग्रहण करने के बाद स्टाफ़कर्मियों से मुलाकात की और सहर का भ्रमण कर वस्तुस्थिति को जानने की भी कोशिश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *