Home > मध्य प्रदेश > एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर ग्रामीण क्वालिटी सर्किल स्तर की महिलाओं की दोनों टीमों ने क्षेत्रीय स्तर क्यूसीएफ़आई में जीता गोल्ड ,राष्ट्रीय स्तर पर करेंगी प्रतिभागिता

एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर ग्रामीण क्वालिटी सर्किल स्तर की महिलाओं की दोनों टीमों ने क्षेत्रीय स्तर क्यूसीएफ़आई में जीता गोल्ड ,राष्ट्रीय स्तर पर करेंगी प्रतिभागिता

मध्य प्रदेश। एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर, सीएसआर के अंतर्गत ग्रामीण क्वालिटी सर्किल की टीम “ग्राम विकास” एवं “मां ज्वाला” द्वारा दिनांक 04.09.2022 वाराणसी में आयोजित क्षेत्रीय 10वें क्वालिटी सर्किलफोरम ऑफ इंडिया क्यूसीएफ़आई में गोल्ड अवार्ड हासिल किया गया एनटीपीसी सिंगरौली के दोनों टीमें क्यूसीएफ़आई वाराणसी में क्षेत्रीय स्तर में स्वर्ण अवार्ड जीतने के बाद अब क्यूसीएफ़आई के राष्ट्रीय स्तर प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करेगी बसुराज गोस्वामी, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली ने विजेता टीम को बधाई दी एवम् कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस क्षेत्रीय स्तर, क्यूसीएफआई, वाराणसी में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों में से केवल एनटीपीसी सिंगरौली की ही दोनों टीमें सी एस आर द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्तरीय एवं महिलाओं की थी, जिसने इस प्रतियोगिता में अन्य कॉर्पोरेट एजेंसियों के पुरुष कर्मचारियों के साथ प्रतिस्पर्धा की एवं गोल्ड अवार्ड जीता उन्होंने यह भी कहा कि बालिका सशक्तिकरण, एनटीपीसी सिंगरौली के प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है महिलाओं को प्रोत्साहन देने हेतु एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा विभिन्न योजनाएँ एवं कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते हैं पूर्व में सीएसआर के तहत बालिका सशक्तिकरण अभियान, रक्षा प्रतिस्पर्धात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम एवम् स्वरोजगार के विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं एवम् वनिता समाज,एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा भी महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर भारत के तहत आस-पास महिलाओं हेतु ब्यूटीशियन कोर्स, सिलाई प्रशिक्षण जैसे कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहें है आरिफ खान, क्वालिटी चैंपियन, क्यूसीएफआई के कुशल मार्गदर्शन में सभी ग्रामीण क्वालिटी सर्किल टीम को प्रशिक्षण प्रदान किया गया था एवम् एनटीपीसी पैनल द्वारा प्रस्तुतिकरण के आधार पर इन दोनों टीमों को क्षेत्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया था। इससे पूर्व वर्ष 2019 में भी एनटीपीसी सिंगरौली की ग्रामीण क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया क्यूसीएफआई टीम ने क्षेत्रीय स्तर की क्यूसीएफआई में जीत दर्ज़ की थी एवं राष्ट्रीय स्तर क्यूसीएफआई प्रतियोगिता में भी प्रतिनिधित्व किया था।
इस क्यूसीएफ़आई प्रतियोगिता में एनटीपीसी सिंगरौली की दोनों टीम क्रमश: टीम ग्राम विकास के प्रतिभागियों – सुश्री सरस्वती सिंह, सुश्री सरोज श्रीवास्तव, श्री राम लखन पाण्डेय, सुश्री श्यामली राजाकी, सुश्री श्वेता विश्वकर्मा, टीम मां ज्वाला के प्रतिभागियों रामकेश गुप्ता, सुश्री ममता, सुश्री लता कुमारी शॉ, सुश्री मुन्नीलाल गुप्ता, सुश्री स्नेहा गुप्ता द्वारा गाँव के स्तर पर होने वाली समस्याओं, उनके कारक एवं समस्या के संभावित समाधान पर वस्तुपरक, तथ्यात्मक एवं तुलनात्मक प्रेजेंटेशन किया गया।
सभी प्रतिभागियों, क्यूसीएफ़आई, उपस्थित जनों, निर्णायक मंडल द्वारा एनटीपीसी सीएसआर की इस सार्थक गतिविधि की सराहना की गयी।
इस क्षेत्रीय प्रतियोगिता के दौरान श्री ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक, मानव संसाधन, श्री कुमार आदर्श, कार्यपालक सीएसआर, एनटीपीसी सिंगरौली एवम् श्री देवेश कुमार भी उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *