Home > मध्य प्रदेश > एनटीपीसी सिंगरौली में दिलीप कुमार पटेल, निदेशक (मानव संसाधन), एनटीपीसी लिमिटेड का निरीक्षण दौरा

एनटीपीसी सिंगरौली में दिलीप कुमार पटेल, निदेशक (मानव संसाधन), एनटीपीसी लिमिटेड का निरीक्षण दौरा

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। दिलीप कुमार पटेल, माननीय निदेशक मानव संसाधन एनटीपीसी लिमिटेड ने 18 जून को एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत गृह का दौरा किया गया इस अवसर पर दिलीप कुमार पटेल एवं ममता पटेल, वरिष्ठ सदस्या, संयुक्ता महिला समिति, मिलन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन संजीता, उपाध्यक्षा, उत्तरा क्लब राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर के तहत आस-पास के 5 दिव्याङ्ग जानो को मोटराइज्ड ट्राइसाइकल का वितरण किया गया।
इसका उद्देश्य दिव्यांग जनों को उनकी दैनिक गतिविधियों विशेषकरआवागमन हेतु आत्म निर्भर बनाना था यह मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल विभिन्न आधुनिक सुविधाओं जैसे स्टोरेज बॉक्स, सुरक्षा हेलमेट एवं हेड लाइट आदि से लैस है। इस मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल में एक बैटरी, जिसे एक बार चार्ज किए जाने पर मोटराइज्ड साइकिल को 30 किमी तक चलाया जा सकता हैं। दिलीप कुमार पटेल द्वारा एक उच्च स्तरीय बैठक में विद्युत गृह के कामकाज की गहन समीक्षा करते हुए भारत सरकार की विद्युत प्राथमिकताओं के अनुसार गुणात्मक भावी कार्य योजना के संबंध में उचित दिशा-निर्देश भी दिए दिलीप कुमार पटेल ने कहा कि एनटीपीसी लिमिटेड कर्मचारियों के कल्याण के लिए सभी सक्रिय कदम उठा रही है। एवं उन्होंने अपने संबोधन में एनटीपीसी लिमिटेड के प्रमुख एजेंडे पर भी प्रकाश डाला।
दिलीप कुमार पटेल एवं मिलन कुमार द्वारा यूनियन, एसोशिएशन एवं युवा कार्यपालको के साथ भी बैठक का आयोजन भी किया एवं उनके बहुमूल्य सुझावों के लिए भी धन्यवाद दिया।
उन्होंने एनटीपीसी के प्रथम विद्युत यूनिट-1के 40 वर्षों से अधिक समय से मानक के अनुरूप अबाध विद्युत प्रचालन किए जाने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी कर्मियों की कुशलता, समर्पण की अत्यंत सराहना की तदुपरान्त दिलीप कुमार, श्रीमती ममता पटेल मिलन कुमार, श्रीमती संजीता राजीव अकोटकर पीयूषा अकोटकर द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली के अतिथि गृह के प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर एस के गुजरानिया महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण डॉ एसके खरे, महाप्रबंधक चिकित्सा एलके बेहरा, महाप्रबंधक प्रोजेक्ट एके सिंह, महाप्रबंधक प्रचालन अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक अनुरक्षण प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक ईंधन प्रबंधन देबब्रत कर, महाप्रबंधक तकनीकी सेवाएं जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक एडीएम ,एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *