Home > अवध क्षेत्र > सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रित के चिकित्सकों ने एक दिन में आठ सौ रोगियों को देख कर तोड़ा रिकार्ड ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रित के चिकित्सकों ने एक दिन में आठ सौ रोगियों को देख कर तोड़ा रिकार्ड ।

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित में तैनात चिकित्सकों ने एक ही दिन में आठ सौ रोगियों को देखकर रिकार्ड कायम किया है । क्षेत्र के वाइरल मरीजों की लंबी लाइन लगी रही । स्वास्थ्य अधीक्षक डा. आशीष से बात की गई । तो उन्होंने बताया कि आई फ्लू के बहुत मरीज आ रहे हैं । वहीं मलेरिया, वायरल फीवर भी ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा है । वाइरल के काफी मरीज आ रहे हैं । आज वाइरल मरीजों की लंबी कतार लगी रही । चिकित्सालय में तैनात सभी चिकित्सक लगातार मरीजों को देख कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण करते रहे । इस मौके पर लग भग 800 मरीजों का परीक्षण और दवाइयों का वितरण किया गया । स्वास्थ्य अधीक्षक डा.आशीष सिंह ने बताया है । कि चिकित्सालय में आई ड्राप व अन्य सभी दवाऐं पूर्ण रूप से उपलब्ध है । सभी रोगियों को चिकित्सालय से ही दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है । साथ ही आई फ्लू के रोगियों को काला चस्मा लगाने के साथ ही दिन में दो तीन बार सीतल जल से धोने की सलाह दी जा रही है । यहां पर आने वाले रोगी इलाज से बराबर स्वस्थ हो रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *