Home > मध्य प्रदेश > पानी की समस्या को लेकर शिवसेना की बाघा डीह में हुई आमसभा

पानी की समस्या को लेकर शिवसेना की बाघा डीह में हुई आमसभा

सिंगरौली । देवसर विधानसभा जिला सिंगरौली बीते दिवस 7।3। 2018 को शिवसेना पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा जिले के वाघाडी गांव में एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें भारी तादाद में लोग शिरकत किए शिवसेना पार्टी जिले में बेरोजगारी भुखमरी विस्थापितों की समस्या को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ करने का अनवरत प्रयास कर रही है उसी कड़ी में वाघाडी गांव में आम सभा के दौरान शिवसेना के पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी आम सभा के दौरान शिवसेना पदाधिकारियों ने विकास की बात पर चर्चा करते हुए यह कहा इससे बड़ा विकास क्या हो सकता है कि इस गांव में पानी की समस्या विकराल रूप धारण किए हुए हैं । केवल इस गांव में नहीं कमोबेस पूरे शहर में हालात एक समान है । अगर विकास की बात करनी है तो सबसे पहले गांव से विकास की शुरुआत होती है और यहां। विधानसभा प्रमुख बी एन त्रिपाठी ने कहा की पानी ही नहीं है फिर काहे का विकास लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है ।  कंपनियां जिले में चारों तरफ फैली है लेकिन लोग बाग रोजगार की तलाश में शहर से बाहर अन्य राज्यों की तरफ जा रहे हैं । यहां के नेता विधायक महापौर सभी लोग सत्ताधारी पार्टी के हैं लेकिन फिर भी विस्थापित हो या लाचार हो वंचित हो सब का शोषण का काम यह सत्ताधारी पार्टी यानी बीजेपी के लोग कर रहे हैं इसलिए समय की दरकार है की इस चुनाव  होने वाला है । उसमें सत्ताधारी पार्टी को सबक सिखाना पड़ेगा इस अवसर पर शिवसेना गांव गांव जाकर आम सभा कर रही है।
यह रहे शामिल विधानसभा  प्रमुख बी एन त्रिपाठी  शिवसेना जिला प्रमुख राधेश्याम कुशवाहा युवा सेना जिला अध्यक्ष सुरेश वराठै कांट्रेक्टर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कांट्रेक्टर एसोसिएशन जिला सचिव प्रेम सागर मिश्रा ऑटो सेना जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा गोपालदास दुबे भूवाल साकेत राघव राम विश्वकर्मा मनोज शिवसागर सिंह विनोद सिंह अतुल पाल रूद्र मणि पान्डेय हृदय  लाल शिवसेना  के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *