Home > मध्य प्रदेश > मोरवा पुलिस ने 100 से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ की कार्यवाही

मोरवा पुलिस ने 100 से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ की कार्यवाही

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। सिंगरौली मोरवा रोड में होने वाली दुर्घटना को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इसी कड़ी में पिछले 2 दिनों से लगातार मोरवा थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में वाहन चेकिंग लगाकर कोयला वाहन बड़े वाहन पिकअप वाहन सहित दोपहिया चालकों के कागजों की जांच की गई जिसमें खासकर कोयला चलाने वाले वाहनों के ड्राइवरों का हेवी लाइसेंस चेक किया गया। तथा अन्य कमी पाए जाने पर चलानी कार्रवाई की गई साथ ही छोटे वाहन चालक जो लापरवाही करते हैं और इंश्योरेंस खत्म होने के बावजूद भी वाहन चलाते रहते हैं ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ भी चलाने कार्यवाही की गई इस तरह पिछले 2 दिनों में करीब पौने दो सौ वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर करीब ₹  8000 उसका राजस्व एकत्रित किया गया आज भी करीब 100 वाहनों के चालान की कार्रवाई की गई है साथ ही उन्हें समझाएं इसकी के दी गई है कि अपना इंश्योरेंस समय पर करावे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने नाबालिक बालकों को गाड़ियां चलाने ना दे कोयला वाहनों को डबल ड्राइवर रखने की समझाइश दी गई साथ ही स्पीड कंट्रोल कर चलाने की भी समझाइश दी गई।
लगातार दो दिन की कार्रवाई हूं मैं उप निरीक्षक सर्वनाम सिंह विनय शुक्ला सहायक उपनिरीक्षक राम नरेश शुक्ला प्रधान आरक्षक डी एन सिंह संतोष सिंह अरविंद चौबे बृहस्पति पटेल आरक्षक संजय परिहार सैनिक नायक साहब लाल सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *