Home > मध्य प्रदेश > सीआईएसएफ़ इकाई विंध्यनगर ने मनाया गया शिक्षक दिवस

सीआईएसएफ़ इकाई विंध्यनगर ने मनाया गया शिक्षक दिवस

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। केऔसुब इकाई वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर में दिनांक 05 सितम्बर 2021 को कोविड-19 नियम का पालन करते एवं सामाजिक दूरी रखते हुए शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दिन देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था और उनके सम्मान में यह दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है । शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ0 जनार्दन पाण्डे प्राचार्य, डीपीएस विन्ध्यनगर, फादर चार्ल्स के0 सी0, प्राचार्य, डीपॉल स्कूल विन्ध्यनगर एवं श्री रविन्द्र राम, प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय, शक्तिनगर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। शिक्षक दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ कमाण्डेन्ट जय प्रकाश आजाद, श्रीमति कविता आजाद, अध्यक्षा/संरक्षिका, श्रीमति सीता महालक्ष्मी, महासचिव/संरक्षिका एवं सभी मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया एवं साथ ही साथ सभी उपस्थित विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा भारत रत्न डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णण्न को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई एवं पुष्प् अर्पित किये । शिक्षक दिवस के अवसर पर केऔसुब इकाई वीएसटीपीपी विन्ध्यनगर के बच्चों द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना से किया गया । इसके साथ ही वर्ष 2021 में 10वीं व 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुए सीआईएसएफ के चार बच्चों को वरिष्ठ कमाण्डेन्ट महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरूस्कार प्रदान किया गया एवं आगे भविष्य में भी इसी तरह का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया । इस अवसर पर श्री जय प्रकाश आजाद एवं तीनों प्राचार्य महोदय द्वारा सभी को शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत बधाई दी गई एवं उपस्थित सभी बच्चों को भविष्य में अच्छा करने के लिए प्रेरित किया गया । सभी तीनों मुख्य अतिथियों द्वारा शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए श्री जय प्रकाश आजाद, वरिष्ठ कमाण्डेन्ट की काफी तारीफ की एवं बताया कि इस तरह का आयोजन इससे पहले कभी नहीं किया गया एवं वे केऔसुब प्रांगण में आकर एवं इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर गदगद है । वरिष्ठ कमाण्डेन्ट द्वारा डॉ0 जनार्दन पाण्डे, प्राचार्य/डीपीएस विन्ध्यनगर, फादर चार्ल्स के0 सी0, प्राचार्य/डीपॉल स्कूल विन्ध्यनगर एवं श्री रविन्द्र राम, प्राचार्य/केन्द्रीय विद्यालय शक्तिनगर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में सहायक कमाण्डेन्ट एस.वी रेड्डी, सहायक कमाण्डेन्ट अजित टोप्पो एवं केऔसुब के अन्य अधिनस्थ अधिकारी व बच्चे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *