Home > मध्य प्रदेश > थाना मोरवा पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से 3 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

थाना मोरवा पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से 3 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

!!केटीजी समाचार सिंगरौली!!
!!ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्मण चतुर्वेदी!!
मध्य प्रदेश। जिला सिंगरौली (मोरबा) श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर आराधियो के खिलाफ की जा रही सख्त कार्यवाही मे अलग अलग जगह से 2 लोगो को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी को सफलता मिली है। !!थाना प्रभारी मोरवा द्वारा 2 अलग अलग जगह पर सूचना प्राप्त हुई कि गांजा लेकर 2 ब्यक्ति आ रहे हैं । जिस पर एक टीम चौकी प्रभारी गोरबी सुधाकर सिंह परिहार के नेतृत्व मे एवं दूसरी टीम सउनि साहबलाल सिंह परिहार के नेतृत्व मे रवाना किया गया एक टीम द्वारा ग्राम चुरकी तिराहा पहुंचकर घेराबन्दी कर शंभूलाल साकेत पिता मिठाईलाल साकेत उम्र 32 वर्ष सा 0 सिधार थाना मोरवा को पकड़ा जो एक सफेद रंग के थैले को लिया था जिसके थैले मे मादक पदार्थ गांजा था जो कुल 1 किलो 560 ग्राम गांजा था जिसके खिलाफ थाना मोरवा मे अप क्र . 511/21 धारा 8 , 20 बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर जेल भेजा गया। दूसरी टीम गोरबी चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार के नेतृत्व मे महदेइया साइडिंग के पास घेरा बन्दी कर सुनील कुमार विश्वकर्मा पिता भैयाराम विस्वकर्मा निवासी महदेइया को पकड़ा जिसकी तलाशी लेने पर 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसके खिलाफ अपराध क्र . 509/21 धारा 2 / 20 बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर जेल भेजा गया है । दोनो अपराधियो से तकरीबन 3 किलो गांजा बरामद किया गया तथा यह कार्यवाही अपराधियों के खिालफ सतत जारी रहेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी गोरबी सुधाकर सिंह सहायक उप निरीक्षक साहब लाल सिंह , अजीत सिंह , अशोक सिंह , सुरेश सिंह , मोहन पुनापति , अरुणेंद्र पटेल , डीन सिंह शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *