Home > मध्य प्रदेश > कर्मचारियों, छात्रों एवं शिक्षकों ने योगाभ्यास किया

कर्मचारियों, छात्रों एवं शिक्षकों ने योगाभ्यास किया

लखनऊ। आज ’योग रखे निरोग’’ तथा ’’स्वस्थ समृद्ध जीवन’’ की परिभाषा को साकार करने हेतु विश्व योग दिवस के उपलक्ष्यों में प्रयाग आरोग्य केन्द्रम लखनउ के संस्थापक निदेशक योगाचार्य प्रशान्त शुक्ला के कुशल निर्देशन में श्रीरामस्वरूप मेंमोरियल ग्रुप आफ प्रोफेशनल कालेजेज के सभी कर्मचारियों, छात्रों एवं शिक्षकों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर योगाभ्यास मंे प्रतिभाग करने वाले योगियों को सम्बोधित करते हुए कालेज के महानिदेश प्रो0 आर0 के0 जायसवाल ने कहा कि ’’योग शब्द संस्कृत भाषा के युज शब्द से लिया गया जिसका अर्थ है एक साथ जुड़ना’’। मन मस्तिषक एंव शरीर पर नियंत्रण रखने एवं खुशहाल जीवन के लिए योग काफी लोकप्रिय है। देखा जाए तो योग प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है। लेकिन वर्ष 2015 से कर्मयोगी यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सफल प्रयासों से यह जन- जन में अधिक लोकप्रिय हो रहा है। इस अवसर पर कालेज परिसर में ’’योगः-मेंटल एवं फिजीकल बेलबींग’’ विषय पर डा0 बी0बी0 तिवारी के द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें विजेता प्रतिभागियों को आर्कषक पुरूस्कार, योगा मैट तथा योग पर साहित्य से पुरूस्कृत किया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में कालेज के अधिशाषी निदेशक इं0 पंकज अग्रवाल ने कहा कि आज ज्यादातर नाॅन कम्यूनिकेबल डिजीज जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा हृदय सम्बन्धी बीमारियां आधुनिक जीवनशैली की देन है। नियमित योगभ्यास से मरीज तन और मन से स्वस्थ होता है। तथा इन बीमारियों का हल केवल योग में निहित है तथा व्यवसायिक प्रबधन के विभागाध्यक्ष प्रो0 शैलेश टण्डन ने अपने उद्बोधन में बताया कि योग, धर्म और अध्यात्म दोनो से परे हैं। इस अवसर पर कालेज के एशोसिएट डायरेक्ट- प्रो0 एम0बी0 जौहरी, कर्नल हनुमान प्रसाद, प्रो0 एस0 सी0 तिवारी, डा0 वी0 पी0 सिहं, डा0 एस0 अली तथा डाॅ बाबी डब्ल्यू लाॅलय आदि उपस्थित रहै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *