Home > मध्य प्रदेश > बहुमुखी प्रतिभा के धनी दिवंगत डॉ डीडी मिश्रा को पत्रकारों समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि

बहुमुखी प्रतिभा के धनी दिवंगत डॉ डीडी मिश्रा को पत्रकारों समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। सबके दिलों पर राज करने वाले हमेशा सबके सुख दुख में शामिल रहने वाले मिलनसार हँसमुख रहे समाजसेवी ,हीरावती न्यूज़ टाइम्स संपादक, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सिंगरौली वाइस चेयरमैन डॉ डीडी मिश्रा जिनकी बीते 29 अक्टूबर को जबलपुर में एक सड़क हादसे के दौरान इलाजरत रहते मृत्यु हो गयी जहाँ उनका 28 सितंबर को रोड एक्सीडेंट हुआ था इसी कड़ी में दिवंगत श्री मिश्रा के पुण्यात्मा को शांति मिले हेतु एक श्रद्धांजलि व शोकसभा का आयोजन माजन स्थित सर्किट हाउस प्रांगण में हुआ जहां राजनैतिक पार्टियों ,समाजसेवी,जिला फुटबॉल एसोसिएशन, पत्रकारों व अन्य आम जनमानस ने भारी शंख्या में पहुंचकर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी ओर से सभी ने सच्ची भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनको इस्वर अपने चरणों मे जगह दे व परिवार को आत्मसम्बल प्रदान करे कि प्रार्थना की सभी आगंतुकों ने इस अवसर पर दो मिनट का मौन धारण किया व नम आंखों से श्रद्दांजलि अर्पित की।श्रद्धाजंलि सभा के दौरान सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस्य ने कहा कि समाज के हर छेत्र से डॉ साब जुड़े थे उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता वहीं जिलाध्यक्ष भाजपा वीरेन्द्र गोयल ने भी श्री मिश्रा से जुड़ी यादों को साझा करते हुए कहा कि डॉक्टर साहब से उनके संबंध पिछले 24 साल से थे डॉक्टर साहब उनको हमेशा गवर्नर साहब के नाम से संबोधित किया करते थे लायंस क्लब में जब डॉक्टर साहब थे तब से उनके जुड़ाव रहे हैं वही कांग्रेश पार्टी से जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल ने भी डॉक्टर साहब से जुड़ी यादों को साझा किया और उनके साथ हर 10 दिन में एक बार बैठक होती थी का जिक्र किया तो कामरेड से संजय नामदेव ने भी डॉक्टर साहब को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताया जिला सत्र न्यायालय के बार एसोसिएशन पूर्व सचिव रहे अधिवक्ता राजकुमार दुबे ने भी उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए सभी की मौजूदगी में डॉक्टर साहब की याद में किसी चौराहे पर उनकी प्रतिमा स्थापित करने की मांग करते हुए उनके नाम से एक मार्ग भी हो का प्रस्ताव दीया जहां सभी की इसमें रजामंदी रही श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार आरके श्रीवास्तव ने भी डॉक्टर साहब से जुड़ी यादों को रखा तो आईएफडब्ल्यूजे के संभागीय अध्यक्ष विकास देव पांडे ने भी उनसे जुड़े पलों को सबके साथ साझा किया और अपनी ओर से डॉक्टर साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की आप पार्टी जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने भी शोकसभा के दौरान डॉ साब से जुड़ी बातों को साझा करते हुए इसे अपूर्णीय क्षति बताया ।शोकसभा व श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से सिंगरौली विधायक राम लल्लू बैश्य भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल भाजपा युवा मोर्चा विनोद चौबे प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा सदस्य गिरीश द्विवेदी वरिष्ठ भाजपाई वशिष्ठ पांडे ,भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह चंदेल,दिलीप शाह,सिंटू पांडे,रविंद्र चौबे कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल कांग्रेश के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कामरेड संजय नामदेव अरुण सिंह आप जिला संयोजक अनिल द्विवेदी आप जिलाध्यक्ष राजेश सोनी सेवादल से रूपेश पांडे शिवसेना उप राज्य प्रमुख सुरेंद्र नाथ दुबे समाजसेवी राधेश्याम कुशवाहा मनीष चौबे,चिरायु जन कल्याण शशिदेव पांडे, जिला फुटबॉल एसोसिएशन से राकेश सिंह असगर अली लव कुश तिवारी रविंद्र सिंह,स्पाक्स पार्टी से जितेंद्र द्विवेदी, पतंजलि योग पीठ जिलाध्यक्ष डॉ आर डी पांडे ,पत्रकार काल चिंतन संपादक आरके श्रीवास्तव आईएफडब्ल्यूजे संभागीय अध्यक्ष विकास पांडे संभागीय उपाध्यक्ष राज किशोर पांडे एवं सुनील सोनी ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिंह कोषाध्यक्ष प्रेम नारायण गुप्ता एवं राजेश दुबे IFWJ जिला अध्यक्ष अजय द्विवेदी सचिव ओमप्रकाश तिवारी महासचिव वंदना सिंह चौहान प्रदेश सचिव बीपी सिंह,वरिष्ठ पत्रकार धनराज गेहानी,नीरज पांडे,दिनेश पांडे,जमुना सोनी,देवेंद्र पाण्डे, असफाक खान,नीरज द्विवेदी,एसपी विष्वकर्मा,विजय वर्मा,मुकेश,अमित पांडे ,मनोज श्रीवास्तव, मनु शाह,मनोज जैसवाल, सर्वजीत चौबे,अखिलेश द्विवेदी, विवेक त्रिपाठी, अतुल मिश्रा, संतोष द्विवेदी, संतोष शुक्ला, दिवाकर शुक्ला, हीरा शुक्ला, बबलू विश्वकर्मा, ससिकान्त कुशवाहा अभिषेक जैसवाल,विस्नु चौरासिया,ओम प्रकाश शाह जीनियस पब्लिक स्कूल संचालक सहित अन्य सभी आमजन उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *