Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मेहनौन विधायक पर धमकाने का आरोप, जांच के लिए बनी समिति

मेहनौन विधायक पर धमकाने का आरोप, जांच के लिए बनी समिति

अवध की आवाज
जिला संवाददाता
गोंडा। दीपावली पर्व पर स्थगित संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सोमवार को जनपद की चारों तहसील मुख्यालयों पर हुआ। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में हुआ, जहां विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह की मौजूदगी में जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने जन सुनवाई की।,यहां सुनवाई के दौरान एक महिला ने मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी पर धमकाने और घर बनाने से रोकने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने मामले में कोतवाल नगर व तहसीलदार सदर को जांच के आदेश दिये हैं। आरोप है कि पहले विधायक ने भूमि महिला के हाथों बेचा था और अब निर्माण करने से रोक रहे हैं। यही नहीं जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामले की जांच अब पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम करेगी। संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया तो थानाध्यक्ष कोतवाली इटियाथोक, कोतवाली देहात, खरगूपुर, धानेपुर तथा थानाध्यक्ष कौड़िया बाजार गैर हाजिर मिले। डीएम ने गैर हाजिर सभी थाना प्रभारियों का एक दिन का वेतन काटने व कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए हैं। जन शिकायतों की सुनवाई में ग्राम छाछपारा निवासी जगन्नाथ व इटियाथोक निवासी जनार्दन ने विधायक व डीएम को बताया कि वह खतौनी बनवाने के लिए विगत काफी दिनों से तहसील के चक्कर लगा रहा है, उसकी खतौनी नहीं बन सकी। डीएम ने आधे घंटे के अंदर दोनों फरियादियों की खतौनी बनवा दी। विधायक सदर ने दोनों फरियादियों को खतौनी की नकल प्रदान की। एएसपी शिवराज, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, एसडीएम सदर विनोद कुमार सिंह, सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम, तहसीलदार राजीव मोहन सक्सेना, डीपीआरओ, बीएसए, डीएसओ, डीआईओएस, जिला उद्यान अधिकारी आदि रहे। आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने तहसील तरबगंज में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस का निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों के राशन वितरण में अनियमितता, चक मार्ग, आबादी की जमीन तथा निजी भूमि पर हुए अवैध कब्जों से संबंधित समस्याओं की सुनवाई की।संबंधित अधिकारियों को उसके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उप पुलिस महानिरीक्षक उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत तत्परता के साथ निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने के लिए उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने लोगों की समस्याएं व शिकायतों की सुनवाई की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तरबगंज कुलदीप सिंह, खंड विकास अधिकारी तरबगंज आकाश सिंह तथा तहसीलदार तरबगंज पैगाम हैदर व पुलिस क्षेत्राधिकारी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *