Home > मध्य प्रदेश > एनटीपीसी सिंगरौली में निवारक सतर्कता कार्यशाला का हुआ आयोजन

एनटीपीसी सिंगरौली में निवारक सतर्कता कार्यशाला का हुआ आयोजन

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। भारत सरकार के दिशानिर्देश के अनुरूप सरकारी कामकाज में निष्पक्षता,सत्यनिष्ठा, ईमानदारी जैसे मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनटीपीसी सिंगरौली में दिनांक 17 अप्रैल से 20 अप्रैल तक निवारक सतर्कता विषयक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत कर्मचारियों को भारत सरकार के नीतियों की अध्यतन जानकारी सुरजीत सिंह, उप महाप्रबंधक सतर्कता द्वारा प्रदान की जा रही है निवारक सतर्कता शुभारंभ के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए राजीव अकोटकर,परियोजना प्रमुख ने कहा कि सतर्कता विभाग का कार्यालय कामकाज को कदाचार मुक्त बनाने में अहम योगदान है एवं नीतियों की जितनी अधिक जानकारी आम कर्मचारियों को होगी उतना ही कार्य प्रणाली सुदृढ़ होगी सतर्कता के प्रति जागरूक होकर एवं सत्यनिष्ठा के साथ कार्य संस्कृति को अपनाकर ही श्रेष्ठ संगठन बना जा सकता है एवं देश के विकास में अहम योगदान दिया जा सकता है इस अवसर पर एस के गुजरानिया, महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण ने एनटीपीसी की नीतियों पर प्रकाश डालते हुए एनटीपीसी कार्य प्रणाली की सराहना की एवं बताया कि एनटीपीसी देश के सर्वोच्च ईमानदार संगठनो में से एक है एनटीपीसी सिंगरौली सतर्कता विभाग प्रमुख नरेश बैठा ने एनटीपीसी सिंगरौली के संदर्भ में कई उदाहरण प्रस्तुत कर सतर्कता के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला अतिथि वक्ता सुरजीत सिंह, उप महाप्रबंधक सतर्कता ने अपने सारगर्भित वक्तव्य में भारत सरकार के विविध नियमों, मुख्य सतर्कता आयोग, एनटीपीसी उच्च प्रबंधन स्तर पर लिए गए निर्णयों के अनुसरण में संदर्भ सहित सतर्कता के मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं उपस्थित जनों की शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम का संयोजन कर्मचारी विकास केंद्र द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *