Home > स्थानीय समाचार > यूपी में डेंगू का कहर,9 हजार के पार पहुंचा आकंड़ा

यूपी में डेंगू का कहर,9 हजार के पार पहुंचा आकंड़ा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बुखार से कराह रहा हैं। डेंगू में मामलों में लगातार इजाफा हो रहा हैं। बीते 24 घंटे में यूपी में डेंगू के 469 नए मामले सामने आए हैं। गौतमबुद्ध नगर के बाद अब मुरादाबाद और लखनऊ में डेंगू संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त तेजी आई हैं। इसी के साथ प्रदेश भर में डेंगू मरीजों की संख्या 9 हजार के पार जाकर 9188 हो गई हैं। 6 जिलों में इस सीजन में 500 से ज्यादा केस आ चुके हैं। 15 मई से 6 अक्टूबर के बीच मुरादाबाद में 770, गौतमबुद्ध नगर में 699, लखनऊ में 715, गाजियाबाद में 636, कानपुर में 608 और मेरठ में 592 डेंगू पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। वही सरकारी आंकड़ों में फिलहाल डेंगू से कुल 8 मौतें दर्ज हैं। लखनऊ समेत यूपी के तमाम बड़े महानगरों के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में सबसे ज्यादा बुखार के मरीज आ रहे हैं। अस्पतालों में सुबह तड़के से शुरू हो रही भीड़ दोपहर तक देखी जा रही हैं। लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल, लोकबंधु अस्पताल के अलावा केजीएमयू और लोहिया संस्थान जैसे चिकित्सा संस्थानों में मरीजों और तीमारदारों की लंबी कतार हैं। बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में भीड़ देखकर मरीज और तीमारदार हलकान हो जा रहे हैं। ओपीडी हाल में खचाखच भीड़ हैं। सबसे ज्यादा मरीज फिजिशियन चौम्बर के बाहर। लखनऊ के अलावा अगल बगल के कई जिलों से भी मरीज भी यहां पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *