Home > स्थानीय समाचार > 55 वीं मण्डलीय पेंशन अदालत आयोजित

55 वीं मण्डलीय पेंशन अदालत आयोजित

15प्रकरणों में से 12 प्रकरण निस्तारित
लखनऊ | मण्डलायुक्त अनिल गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित 55वीं मण्डलीय पेंशन अदालत में कुल 15 प्रकरण प्रस्तुत किये गये, जिनमे 12 प्रकरणों का निस्तारण  प्रकरणकर्ता की सहमति के आधार पर किया गया, शेष 03 प्रकरणों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों को कडे निर्देश दिये गये कि  प्रकरणों की आवश्यक कार्यवाही पूरी कर शीध्र उनका निस्तारण कराया जायें। मण्डलायुक्त ने कहा कि पेंशन के मामलों के निस्तारण मे लापरवाही न बरती जाये तथा समयबद्धता के साथ सभी औपचारिकताए पूर्ण कराते हुए  पेंशन एवं सेवानैवृत्तिक देयों का समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाये। मण्डलायुक्त ने कहा कि पेंशन के मामले अति संवेदनशील होते हैं इससे सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रोजमर्रा की जिन्दगी जुडी होती है। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा है कि सेवानैवृत्तिक लाभों की देयता समय से सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होने कहा कि पेंशन प्रकरणों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जायेे तथा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पेंशन प्रपत्र तैयार कराकर  स्वीकृति की कार्यवाही की जानी चाहिए। 
      इस अवसर पर अपर निदेशक पेंशन एवं कोषागार श्री इन्द्रजीत विश्वकर्मा ने बताया कि आज की आयोजित 55वीं पेंशन अदालत में कुल 15 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें में से 12 प्रकरणो का निस्तारण किया गया तथा शेष 03 प्रकरणों को निस्तारित कर अगली पेंशन अदालत में प्रस्तुत करने के निर्देश मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिये है। अपर निदेशक पेंशन एवं कोषागार ने बताया कि पेंशन अदालत में 05 पुराने प्रकरण भी प्रस्तुत किये गये जिसमे से 05 का निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री रणविजय यादव, अपर आयुक्त श्री उमांशंकर त्रिपाठी, उप निदेशक पेंशन निर्देशालय श्री राकेश कुमार सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण एवं सेवानिवृत्त कार्मिक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *