Home > स्थानीय समाचार > जबसे उ0प्र0 में योगी ने सत्ता संभाली है तबसे कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त : सिंधिया

जबसे उ0प्र0 में योगी ने सत्ता संभाली है तबसे कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त : सिंधिया

लखनऊ (यूएनएस)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पश्चिमी उ0प्र0 के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया आज मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र के कांगे्रस प्रत्याशी मंजरी राही के पक्ष में आयोजित विशाल चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने बताया कि श्री सिंधिया ने इस मौके पर उमड़े विशाल जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि जबसे उ0प्र0 में योगी ने सत्ता संभाली है तबसे कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है, महिलाएं असुरक्षित हैं, जिन पर कानून की रक्षा करने की जिम्मेदारी है उन्हीं पर लूट और डकैती जैसे आरोप लग रहे हैं। प्रदेश का अन्नदाता त्राहि-त्राहि कर रहा है और आत्महत्या करने के लिए विवश हो रहा है। योगी जी भारत भ्रमण में मशगूल हैं। प्रदेश का नौजवान बेरोजगार है और नई नौकरियां भ्रष्टाचार की भंेट चढ़ जाती हैं। जब कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी कहते हैं कि अब गरीबी पर अंतिम प्रहार होगा, 5 करोड़ सबसे गरीब परिवार यानी 20 करेाड़ आबादी को 72 हजार सालाना दिया जायेगा और किसान का कर्जा 2 लाख तक माफ किया जायेगा तो योगी और मोदी न सिर्फ उनका मजाक उड़ाते हैं बल्कि इस मुद्दे को हवा में उड़ाने के लिए अली और बजरंग बली की बात करने लगते हैं। इस प्रदेश का नौजवान रोजगार चाहता है, किसान अपनी फसल का समुचित मूल्य चाहता है और आम अवाम दुरूस्त कानून व्यवस्था चाहती है। परन्तु योगी जनहित के इन मुद्दों पर पूरी तरह विफल हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व अध्यक्ष रामकिशेार बघेल एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभिषेक रूहेला तथा किसान यूनियन (टिकैत गुट) के मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह ने श्री सिंधिया के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामलाल राही, पूर्व विधायक रमेश राही, प्रवक्ता अंशू अवस्थी, प्रदेश सचिव अजय सिंह, डा0 राजीव सिंह लोध, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनीता मित्रा, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष आशीष सिंह सहित हजारेां की संख्या में कांग्रेसजन एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *