Home > अपराध समाचार > तहसील प्रशासन के अधिकारियो कि मिली भगत से बेच दी रास्ते की जमीन

तहसील प्रशासन के अधिकारियो कि मिली भगत से बेच दी रास्ते की जमीन

लखनऊ | राजधानी लखनऊ मे भूमाफियो का आतंक चरम सीमा पर है लेकिन जितना ही इनका आतंक है उतना ही इन पर अधिकारी भी मेहरबान है सरकार लगातार भूमाफियो पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है लेकिन नगर निगम और तहसील के अधिकारी ही इस पर पानी फेर रहे है | ऐसा ही मामला थाना जानकीपुरम क्षेत्र मे मड़ियाव गांव का है | तहसील बक्शी का तालाब के लेखपाल ओमप्रकाश व नगरनिगम के अधिकारियों की साठ गाँठ से लाखों रुपयों का वारा न्यारा कर सरकारी जमीनों व रास्तो को बेचकर कानूनी व्यवस्था को चुनौती दे रहे है | इस खेल मे कानून गो भी इनका पूरा साथ दे रहे है | जमीनों के खेल मे भूमाफिया और लेखपाल मिलकर सौदेबाजी को अंजाम दे रहे है | सूत्रों की माने तो सब अपनी अपनी जेब मोटी करने मे लगे है | गाटा सं 935 मड़ियांव गांव जानकीपुरम मे जो सरकारी अभिलेखों में रास्ता दर्ज है जिसके बावजूद भी दबंग भूमाफिया द्वारा लेखपाल से सांठगांठ कर रास्ते की सड़क को ही बेच दिया गया है |  जिस पर लोगो ने विभागीय अधिकारियो से शिकायत की और उक्त जमीन पर बने मकान अवैध घोषित कर दिए गए | लेकिन यह सब केवल एक महज दिखावा ही साबित हुआ | अधिकारियो ने भूमाफियो से मोटी रकम खीचने के बाद आगे की कार्यवाही ठण्डे बस्ते मे डाल दी और जब भी लोगो ने इस पर बात करनी चाही तो अधिकारियो ने नगर निगम और तहसील दौड़ाना शुरू कर दिया |,कभी कहते है आगे का काम नगर निगम का है तो कही कह रहे है कि तहसील का है | जब कि लेखपाल व कानून-गो द्वारा सीमांकन करने पर निर्माण अवैध व जल्द मुकदमा दर्ज कर अतिक्रमण को गिराने की कार्यवाही की बात कही गई थी | लेकिन मोटी रकम मिलने के बाद अब कागजो में हेर फेर कर भूमाफिया को बचाने व अतिक्रमण न गिराने के बदले सौदा तय किया जा रहा है | सूत्रो की माने तो अवैध अतिक्रमण में पड़ोसी जनपद के एक sdm भी दबाव बनाकर सरकारी रास्ते के कब्ज़े में भूमाफिया का सहयोग कर रहे हैं। स्थानिय लोगो ने बताया कि रास्ते की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पहले ही दिन से की गई थी | लेकिन तहसील प्रशासन कि मिली भगत से विभागीय लोगो को गुमराह करते रहे जिसका खामियाजा स्थानिय निवासियो को भुगतना पड़ रहा है।
1. लगातार शिकायत के बाद भी हो गया कब्जा।
2. भूमाफियो पर कौन कौन है मेहरबान
3 तहसील प्रशासन ने करवा दिया रास्ते की जमीन पर कब्जा आखिर क्यो ?
मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव से लगाई न्याय की गुहार
सरकारी रास्तो को बेच कर मोटी रकम लेखपाल से लेकर नगर निगम और तहसील के अधिकारी तक खा रहे है सरकारी व्यवस्थाओ को ऐसे लोग चोट पहुचा रहे है आखिर देखने वाली बात यह है कि लगातार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के नारे लगाए जा रहे है लेकिन ऐसे लोगो पर लगाम लगाना अब सरकार की पहुच के बाहर लग रहा है इन भूमाफियो पर आखिर ये लोग चन्द्र रूपयो के लिए इतने मेहरबान है कि ना तो इनको कानून का डर है और ना ही सरकार का इनके आगे सरकार के सारे दावे नतमस्तक साबित हो रहे है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब से सत्ता मे आए है तब से लगातार प्रयास किए जा रहे है कि ऐसे लोगो पर लगाम लगाई जा सके लेकिन सरकारी व्यवस्थाओ से जुड़े ही लोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयासो पर पानी फेर रहे है जिस पर स्थानिय निवासी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर इस तरह के हो रहे सौदे बाजी से अवगत कराते हुए अवैध अतिक्रमण गिराने व संलिप्त लोगो पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है |
अवैध अतिक्रमण पर बोली नगर निगम की तहसीलदार
नगर निगम की तहसीलदार सविता शुक्ला से अवैध अतिक्रमण गाटा संख्या 935 पर बात की तो उन्होने बताया कि इस मामले पर तहसील बक्शी का तालाब से रिपोर्ट मांगी गई है लेकिन अब रिपोर्ट ना देने के कारण मुकदमा दर्ज नही किया जा सका है जैसे ही तहसील बक्शी का तालाब रिपोर्ट देगा उक्त मामले पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *