Home > अपराध समाचार > पूर्व प्रधान नरायन पुर ग्रन्ट की उन्ही के फार्म हाउस पर गोली मारकर की गयी हत्या

पूर्व प्रधान नरायन पुर ग्रन्ट की उन्ही के फार्म हाउस पर गोली मारकर की गयी हत्या

मोहम्मद मैनुद्दीन खान
मनकापुर गोण्डा :-पूर्व प्रधानपति की गोली मारकर की गई हत्या।अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा पा रही पुलिस।रविवार सुबह चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि को एक फार्महाउस बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी। वही पुलिस आत्महत्या का रूप देने में जुटी है। मृतक के पुत्र के तहरीर पर मनकापुर पुलिस ने तीन लोगो के विरूद्व नामजद मुकदमा दर्ज किया है। मामला कोतवाली मनकापुर क्षेत्र  के नारायणपुर ग्रांट गाँव का है। जहां के  पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि आनंद प्रसाद शुक्ला उर्फ़ थुल्लुर ४५ वर्ष पुत्र राम बहोर शुक्ला है।परिजनों का कहना है कि  प्रातः ७:०० बजे अपने घर से लगभग ३०० मीटर दूर स्थित राजू रंजन उपाध्याय के फार्म हाउस पर देखभाल करने गए थे। उसी समय विपक्षीगण दीनबंधु तिवारी पुत्र ज्ञानीप्रसाद तिवारी , ब्रह्मानन्द शुक्ल पुत्र ओमप्रकाश शुक्ल और सीताराम पटेल पुत्र जगन्नाथ प्रसाद निवासीगण नारायणपुरग्रांट आये और चुनावी रंजिश को लेकर  हाथापाई की। मामला झगड़े से खूनी रूप में बदल गया। बदमाशो ने थुल्लुर के बाए कनपटी पर अवैध ३१५ तमंचे से दागकर मौत के घाट उतार दिया | संयोग से मृतक के पुत्र देवेन्द्र शुक्ला व मामा रविन्द्र नाथ मिश्र ने घटना का अंजाम होते हुए देखा और पर शोर मचाते हुए जबतक मौके पर पहुचते तबतक  बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।यही नहीं अपराधियों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए प्रयुक्त अवैध तमंचा मौके पर रख कर एक कारतूस जेब में डाल कर भाग निकले |घटना की सूचना मिलते ही यह बात जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया | आनन फानन में ग्रामीण व परिजनों रोते बिलखते फार्महाउस पहुचे।
मृतक के पास दाहिने तरफ ३१५ बोर का अवैध तमंचा, एक कारतूस व एक मोबाईल बरामद हुआ।इसी कड़ी में पुलिस घटना को आत्महत्या मानकर जांच कर रही है | जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि बदमाशो ने हत्या के उपरांत आत्महत्या का रूप देने का भरपूर प्रयास किया है | तो वही पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह के निर्देश पर फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुच कर छानबीन की और साक्ष्य के लिए नमूने भी लेकर जिलामुख्यालय रवाना हो गये।मौके पर कोतवाल के आलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर शंकर प्रसाद व मय फ़ोर्स मौके पर लेकर पहुचे। जहाँ परिजनों व ग्रामीणों से काफी मान मनौव्वल के उपरांत शव को कब्जे में लेकर आनन फानन में कोतवाली लाकर पंचनामा किया |
वही कोतवाल अशोक सिंह ने बताया कि मृतक के बड़े पुत्र के तहरीर पर तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है । मृतक पूर्व ग्राम प्रधान आनंद प्रसाद शुक्ल की दो बार ग्राम सभा नारायणपुर ग्रांट का प्रतिनिधित्व कर चुके है और वर्तमान में वें मसकनवा स्थित प्रेमघन इंटर कालेज में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भी थे | सर से पिता का साया उठ जाने से जहाँ बिटिया मधू व खुशबू का रो रो कर बुरा हाल है वही पत्नी मंशा देवी दहाड़े मार कर रोते हुए गस खा कर गिर जा रही है | मृतक सरल स्वभाव का था घटना की सूचना मिलने पर आसपास के सैकड़ो ग्राम लोगो का जमावड़ा हो गया | इनके दो पुत्र धीरेन्द्र प्रताप उर्फ़ राहुल, देवेन्द्र उर्फ़ दद्दू व दो पुत्रियों में खुशबू और मधू थी। चारो बच्चो में खुशबू विवाहित है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *