Home > पूर्वी उ०प्र० > समस्त क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष पीड़ित महिलाओं का एफआईआर दर्ज करें शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करें,दोषी को हरहाल में सजा मिलनी चाहिए– सुनीता बंसल

समस्त क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष पीड़ित महिलाओं का एफआईआर दर्ज करें शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करें,दोषी को हरहाल में सजा मिलनी चाहिए– सुनीता बंसल

रिपोर्टर संदीप
बलरामपुर | कलेक्ट्रेट सभागार हाल में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या सुनीता बंसल ने महिला रोकथाम व पीड़ित महिला को त्वरित न्याय दिलाये जाने को हेतु महिला जनसुनवाई की,महिला आयोग की सदस्या ने कहा कि मेरे रहते जनपद में किसी भी पीड़ित महिला को मेरे रहते हुए तकलीफ नही होगी। उसका जो भी प्रकरण होगा निस्तारित कराया जाएगा,यदि किसी भी महिला को कोई तकलीफ होती है तो वो मेरे फ़ोन नंबर पर संपर्क कर सकती है।कांति देवी,पुनीत कश्यप,सलमा खातून,विद्या मिश्र सहित कुल 15 महिलाओ की शिकायतें सुनी|

सभी महिलाओं को विश्वास दिलाया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए इसका निस्तारण कराया जाएगा | यदि अधिकारी इसमें लापरवाही बरतेंगे तो उनको महिला आयोग उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *