Home > स्थानीय समाचार > मलिन बस्ती में ब्रह्माकुमारी बहिनों ने बांधी राखी मलिन बस्ती में ब्रह्माकुमारी बहिनों ने बांधी राखी 

मलिन बस्ती में ब्रह्माकुमारी बहिनों ने बांधी राखी मलिन बस्ती में ब्रह्माकुमारी बहिनों ने बांधी राखी 

लखनऊ। मलिन बस्ती डूडा कालोनी तकरोही इन्दिरा नगर में आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा रक्षा बन्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की संयोजिका सात्विक वेलफेयर फाउण्डेशन की संस्थापक सचिव एवं भाजपा महिला मार्चा की प्रदेश मंत्री सुनीता बंसल थी। ब्रह्माकुमारी जयश्री दीदी ने सभी को राखी बांधकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।  अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि ईश्वर एक है, और हम सभी धर्म के लोग उनके बच्चे है। हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्म के लोगों को आपस में एक-दूसरे को एक ही परमात्मा का बच्चा समझ कर प्यार से मिल-जुल कर रहना चाहिए। हम चाहे किसी भी परिवार में जन्म ले। आपस में भाई-भाई है। निजी स्वार्थ की वजह से लोग हमें आपस में लड़ाकर हमें गुमराह कर हमारा फायदा उठाते है हमें इस बात को समझते हुए। एक-दूसरे को परमपिता परमात्मा का बच्चा समझ कर एक-दूसरे की गलतियों को माफ कर मिल-जुलकर रहना चाहिए और सभी को एकता का संदेश देना चाहिए। जिस दिन सभी धर्म के लोग निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर प्यार से मिल-जुलकर रहने लगेंगे। उस दिन ये धरती स्वर्ग बन जायेगी।  सुनीता बंसल ने कहा कि मलिन बस्ती के माहौल को सुधारने के लिये इस तरह के आयोजनों की अत्यन्त आवश्यकता है। इसलिये प्रत्येक रविवार को ब्रह्माकुमारी बहनें यहां आकर एक घंटे सभी को अध्यात्मिक  ज्ञान की शिक्षा देंगी।   इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ममता राजभर, रवि प्रताप वर्मा, मुकेश कन्नौजिया, राम विलास राजभर, फूलमती, ज्ञान देवी, विमला बाल्मीकि, सर्वेश, सुजीत बाल्मीकि, बानो बेगम, मुमताज बेगम, कदरून्निसा, मीना, बबलू पाल, आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *