Home > स्थानीय समाचार > ज़ूमकार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्मार्ट साइकिल शेयरिंग (पीईडीएल) की शुरुआत की जिसका उद्घाटन माननीय महापौर ने किया

ज़ूमकार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्मार्ट साइकिल शेयरिंग (पीईडीएल) की शुरुआत की जिसका उद्घाटन माननीय महापौर ने किया

लखनऊ | लखनऊ शहर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए ज़ूमकार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्मार्ट साइकिल शेयरिंग (पीईडीएल) की शुरुआत की जिसका उद्घाटन माननीय महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया द्वारा किया गया। उद्घाटन के समय नगर आयुक्त उदय राज सिंह, अपर नगर आयुक्त पी० के० श्रीवास्तव एवं पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण मौजूद थे। प्रथम चरण में 12 स्थानों को सेवा में लिया गया है, जिसकी शुरुआत जनेश्वर मिश्रा पार्क से ग्वारी गांव चौराहा, पत्रकारपुरम, हुसड़िया चौराहा, हनीमैन चौराहा से सिंगापुर मॉल तक कुल 12 स्थानों पर 25 साइकिल उपलब्ध होगी तथा ₹2 प्रति घंटा की दर से इन साइकिल का उपयोग किया जा सकेगा। साइकिल उपयोग करने के लिए यूजर को अपने एंड्राइड मोबाइल में प्ले स्टोर से ZOOMCAR ऐप डाउनलोड करना होगा जिसके लिए कोई भी पंजीकरण शुल्क नहीं रखा गया। प्रयोग की गई साइकिल का यूजर चार्ज का भुगतान Paytm के माध्यम से किया जाएगा यह साइकिल जीपीएस से लैस है।
साइकिल का लॉक भी क्यूआर कोड के माध्यम से संचालित होता है। यह साइकिल सोलर बैटरी से चार्ज होती है एवं इस में सुरक्षा हेतु इंटरनल अलार्म भी लगा हुआ है। महापौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस साइकिल के प्रयोग से एक और स्वास्थ्य ठीक रहेगा और वहीं दूसरी ओर पेट्रोल डीजल की गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण से भी बचा जा सकेगा। जल्द ही लखनऊ के अन्य स्थानों पर भी इस साइकिल का प्रयोग किया जाएगा जिससे शहर में हो रहे प्रदूषण से जनता को राहत मिल सके। इस तरह के प्रयोगों को सफल बनाने के लिए इसमें जनता को भी अपनी भागीदारी निभानी होगी क्योंकि स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी नगर निगम के साथ-साथ जनता की भी है इसलिए हम सभी को जागरुक होना पड़ेगा और मिल जुलकर शहर को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *