Home > स्थानीय समाचार > भाजपा सरकार में हो रहा माकपा कार्यालय पर अवैध कब्जा

भाजपा सरकार में हो रहा माकपा कार्यालय पर अवैध कब्जा

लखनऊ । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उ0प्र0 राज्य सचिव मण्डल ने उ0प्र0 सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा सरकार में माकपा के बाराबंकी जिला कार्यालय पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रानुसार  ज्ञातव्य है कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का बाराबंकी जिला कार्यालय फोटो वाली गली, धनोखर चौराहा के पास कोतवाली थानान्तर्गत स्थित है जिसकी वर्तमान में करोड़ों रूपये की कीमत है तथा माकपा का कार्यालय लगभग 75 वर्षों से लगातार संचालित हो रहा है। यह ट्रस्ट की संपत्ति है तथा इसे कुछ दबंग लोगों ने इसे खरीदने का दावा करते हुए पूर्व में भी कब्जे का प्रयास किया था जिस पर पार्टी ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया, अदालत से पार्टी के पक्ष में स्थगन आदेश मिला हुआ है। बाराबंकी कार्यालय में कामरेड रामेश्वर यादव रहते हैं तथा वहीं कार्यालय का संचालन व देखभाल करते हैं। दिनांक 5 अगस्त की रात स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से कुछ गुण्डे कार्यालय में घुस आये तथा कामरेड रामेश्वर को पुलिस कोतवाली में बंद कर दिया। उधर दबंगों ने वहां पर रखा सामान जैसे टीवी, फ्रीज आदि तोड़ डाले तथा सारे कागजात उठा ले गये जिसमें स्थगन आदेश तथा मुकदमें की फाइलें भी शामिल हैं। स्थानीय पुलिस दबंगों के साथ मिली हुई है। दबंगों ने मकान को गिराना शुरू कर दिया है। पार्टी राज्य सचिव द्वारा एसपी बाराबंकी, कोतवाल नगर बाराबंकी से बात की गयी किन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। मकान को तोड़ा जाना जारी है। पार्टी राज्य सचिव द्वारा एडीजी कानून व्यवस्था तथा डीजीपी से संपर्क करने की कोशिश की गयी किन्तु बात नहीं हो पायी, उनके कार्यालय से बताया गया कि उक्त अधिकारी व्यस्त हैं। पार्टी राज्य सचिव मण्डल ने राज्य सरकार से मांग की है कि वह अविलम्ब दबंगों द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे को रूकवाये और तोड़फोड़ व लूटपाट करने वाले लोगों के खिलाफ तथा स्थानीय पुलिस के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *