Home > स्थानीय समाचार > सीतापुर तिहरे हत्याकांड़ की आंच पहुंची राजधानी तक

सीतापुर तिहरे हत्याकांड़ की आंच पहुंची राजधानी तक

विभिन्न संगठनों ने की सीबीआई जॉच की मांग
रंजीव ठाकुर
लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर अखिल भारतीय जायसवाल (सर्व.) महासभा के कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने मंगलवार को सीतापुर के तिहरे हत्याकांड़ को लेकर धरना प्रदर्शन किया।व्यापारी नेता संदीप बंसल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद के प्रतिष्ठित व्यवसायी सुनील जायसवाल उनकी पत्नी कामनी और 16 वर्षीय पुत्र रितिक की नृशंस हत्या 6 जून 2017 को उनके घर के बाहर कर दी गई थी ।हत्यारों ने सुनील के पास मौजूद रुपयों से भरा बैग भी लूट लिया था इस हृदय विदारक और लोमहर्षक घटना के विरोध में पूरे सीतापुर जनपद के व्यापारियों ने 72 घंटे तक अपना कारोबार बंद रखा पर अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर रहे ।
महंत देव्यागिरी महाराज ने कहा कि इस घटना से संपूर्ण प्रदेश, व्यापारी समाज और वैश्य समुदाय में भारी रोष है इस गंभीर वारदात को 7 दिन बीत चुके हैं, अभी तक स्थानीय पुलिस द्वारा इस घटना का ना तो खुलासा किया गया है और ना ही वास्तविक अपराधी पकड़े गए हैं परिवार में सुनील कुमार की दो पुत्रियां ही शेष बची है अपराधियों के पकड़े ना जाने से दोनों बुरी तरह भयभीत और आहत है। इस घटना से दुखी जायसवाल समाज में संपूर्ण वैश्य समाज और व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ आज 13 जून को राजधानी लखनऊ में गांधी प्रतिमा के समक्ष सामूहिक रुप से शोकसभा कर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न भागों से आए वैश्य समाज के प्रतिनिधियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ जयसवाल समाज के सीतापुर, लखीमपुर, रायबरेली, कानपुर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, वाराणसी, फैजाबाद, उन्नाव और बाराबंकी के पदाधिकारियों ने भी तिहरे हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए एक स्वर में बाकी पूरे घटनाक्रम की सीबीआई से जांच कराई जाने की बात कही, जिससे हत्या और लूट कांड के वास्तविक कारणों का पता चले तथा दोषी अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचे सके। सबने एक स्वर से सीतापुर जनपद में हुए लोमहर्षक शहरी हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा हैं कि इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश तत्काल केंद्र सरकार से कराने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *