Home > स्थानीय समाचार > रक्षामंत्री ने की लाभार्थियों से बातचीत,विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुए शामिल

रक्षामंत्री ने की लाभार्थियों से बातचीत,विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुए शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चलाए जा रहे ष्विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत आज पुरानिया और इंदिरा नगर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्घ्होंने केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों को आवास की चाभी, गैस कनेक्शन और चेक भी वितरित किया। वही कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, मुकेश शर्मा, विधायक डॉ नीरज बोरा सहित सरकारी योजनाओं में पंजीकरण कराने पहुंचे बड़ी संख्या में उपस्थित लाभार्थी मौजूद रहे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी के अलावा किसी भी सरकार ने आजादी के बाद से जनता को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए इतने बड़े कदम नहीं उठाए हैं। पीएम मोदी का संकल्प समाज के सबसे कमजोर वर्ग का उत्थान करना है। पहले भारत के बारे में धारणा थी कि यह एक कमजोर देश है, गरीबों का देश है, लेकिन आज आप किसी भी देश में चले जाइए, भारत को कमजोर देश के रूप में नहीं देखा जाता बल्कि आज भारत को एक मजबूत और शक्तिशाली देश के रूप में देखा जाता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पूरे देश में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ चल रही है। इस यात्रा के माध्यम से योजनाओं का लाभ उन सभी जरूरतमंद लोगों तक पहुँच रहा है, जो अभी तक इनका लाभ उठाने से वंचित रह गये थे। लखनऊ में भी इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी परिवार जो पात्र है वह योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी आपके दरवाजे पर आ रही है सभी लाभार्थी भाई बहनों का हृदय से अभिनंदन करता हूं उनका आभार प्रकट करता हूं कि आप सब ने यहां पर उपस्थित होकर मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी का जो स्वागत किया। मैं आपका हृदय से अभिनंदन करता हूं। हम सब जानते हैं 2014 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री मोदी जी की गरीब कल्याण योजनाओं ने भारतवर्ष के एक-एक नागरिक के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सफलता प्राप्त की है, चाहे सबको पक्का मकान मिलने का मामला हो, सबको शौचालय मिलने का मामला हो,हमारी बहनें गांवों में कस्बों में हजारों सिगरेट बीड़ी का धुआं उनके फेफड़ों में जाता था आज तक कई सरकारें आई और गई पर किसी ने गरीबों के गैस कनेक्शन के बारे में नहीं सोचा था ।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में केंद्र से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार लखनऊ महानगर ने वंचित एवं पात्र लोगों का मोदी की गाड़ी योजना के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए किये जा रहे वार्ड स्तर के कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अभी तक 57 वार्डों में हुए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 4.5 लाख लोग योजनाओं का लाभ लेने कार्यक्रमों से जुड़े हैं। जिसके लिए आनंद द्विवेदी ने विभागों के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *