Home > स्थानीय समाचार > मेडिकल कालेजों में एडमीशन कराने के नाम पर ठगते थे दम्पति

मेडिकल कालेजों में एडमीशन कराने के नाम पर ठगते थे दम्पति

एनआरएचएम घोटाले का है आरोपी डॉक्टर
लखनऊ । राजधानी में एसएसपी आवास पर पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्र ने मंगलवार को दम्पति डॉ० अशोक कुमार श्रीवास्तव तथा सरोज श्रीवास्तव निवासी इंदिरा नगर को गिरफ्तार कर प्रज्ञा आईएएस के नाम पर लोगों का दाखिला मेडिकल कालेजों में करवाने के नाम पर ठगी के मामले का खुलासा किया । उन्होनें बताया कि डॉ० अशोक कुमार श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई के कार्यालय में जिला शोध अधिकारी के पद से 31 अक्टूबर 2015 को रिटायर्ड हुए थे और पत्नी सरोज श्रीवास्तव के साथ मिल कर 2012 से टीएस टॉवर, नियर शक्ति भवन, अशोक मार्ग, हजरतगंज में प्रज्ञा आईएएस के नाम से संस्थान बना कर आईएएस, पीसीएस, बैंक पीओ, एसएससी, आईआईटी, पीएमटी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियॉ कराने के साथ मेडिकल कालेजों में मैनेजमेन्ट कोटा में एमबीबीएस या पीजी में एडमीशन कराने के लिये प्रति छात्र 5 से 32 लाख रुपये तक ले लेते थे । एसपी पूर्वी सर्वेश ने बताया कि दम्पति ने 50 से ज्यादा लोगों को मेडिकल कालेजों में दाखिले के नाम पर ठगा जिसकी शिकायत विभिन्न थानों में दर्ज करवायी गयी थी । ये दम्पति लोगों को फर्जी एडमीशन लेटर बना कर देते थे और लोग देश के विभिन्न प्रांतों में जा कर वापस लौटे तो कोचिंग में ताला लटका हुआ देख कर पूरा माजरा समझ गये । ऐसे ही कृपा शंकर पाण्डेय निवासी अम्बेडकर नगर, जिनसे 20 लाख रुपये दम्पति ने लिये थे और रानी शर्मा निवासी मडियांव जिनसे 11 लाख रुपये ठगे गये थे, इनकें द्वारा राजधानी के हजरतगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया था । इसके अलावा डॉ० अशोक कुमार श्रीवास्तव पर एनआरएचएम घोटाले में लगभग 1 करोड़ रुपये के घोटाले का मुकदमा मोहनलालगंज में पंजीकृत है । लोगों द्वारा मुकदमा पंजीकृत करवाने के बाद दम्पति राजधानी में छुप कर रहने लगे थे और पुलिस को ढ़ूंढे नहीं मिल रहे थे परंतु हजरतगंज थाना प्रभारी आनन्द कुमार शाही और साइबर क्राइम सेल की टीम ने दम्पति को हरियाणा के फरीदाबाद से सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । एसपी पूर्वी ने बताया कि ये दम्पति कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी और बेंगलूरू आदि के मेडिकल कालेजों में एडमीशन के नाम पर प्रज्ञा आईएएस के बैंक खातों में पैसे आरटीजीएस के माध्यम से लेते थे । डॉ० अशोक श्रीवास्तव पर 2013 में एक मुकदमा, सन् 2016 में तीन और 2017 में एक मुकदमा इज्जत नगर, बरेली में पंजीकृत है ।
एसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्र ने कहा कि दम्पति से पूछताछ कर अन्य मामलों की जानकारियां जुटाई जा रही है । डॉ० अशोक एनआरएचएम घोटाले में हाईकोर्ट से स्टे लेकर ठगी का बड़ा धंधा चला रहे थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *