Home > स्थानीय समाचार > सपा की होर्डिंग पॉलिटिक्स…अखिलेश यादव भावी प्रधानमंत्री,

सपा की होर्डिंग पॉलिटिक्स…अखिलेश यादव भावी प्रधानमंत्री,

जन्मदिन पर पार्टी ऑफिस के बाहर लगी होर्डिंग्स, राजभर का तंज- सपना देखना बुरी बात नहीं
लखनऊ (यूएनएस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है। इस मौके पर समर्थकों ने सपा कार्यालय को होर्डिंग-पोस्टर से पाट दिया है। सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने जन्मदिन की बधाई देते हुए होर्डिंग लगवाया है। इस पर लिखा है-देश के भावी प्रधानमंत्री अखिलेश यादव। एक अन्य होर्डिंग पर लिखा है-बदला है यूपी बदलेंगे देश। सपा समर्थकों के ये स्लोगन आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर देखे जा रहे हैं, क्योंकि केंद्र की सत्ता के इन चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश सबसे अहम माना जाता है। इस तरह के होर्डिंग लगाकर बीजेपी को घेराबंदी करने की प्लानिंग सपाई अपना रहे हैं। क्योंकि, पिछले 15 दिन से इंडिया गठबंधन में सपा-कांग्रेस के नेताओं के बीच खींचतान लगातार देखी जा रही है। ऐसे में अखिलेश के जन्मदिन के बहाने एक बार फिर सपा बीजेपी को निशाने पर ले रही है। पोस्टर लगाए जाने पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि हर नेता का सपना होता है कि ब्ड बने तो च्ड बन जाएं, सपना देखना बुरी बात नहीं है। मगर उसके लिए काम करना पड़ता है, जो इन्होंने नहीं किया… ये हंसी के पात्र बनते जा रहे हैं। 10 सितंबर 2023 को सपा कार्यालय के बाहर होर्डिंग लगे। इन पर लिखा था-टाइगर अभी जिंदा है। एक तरफ शिवपाल की फोटो मुकुट पहनकर हाथ जोड़कर लगाई गई। दूसरी तरफ अखिलेश यादव की फोटो और फिर मुलायम सिंह की छोटी फोटो के बगल में यह भी लिखा गया था-भतीजे को हराने से पहले, चाचा को हराना होगा और यह मुमकिन नहीं नामुमकिन है।ष्पोस्टर समाजवादी समर्थक अब्दुल अजीज ने लगवाए थे। अखिलेश का साथ छोड़कर भाजपा से हाथ मिलाने वाले राजभर घोसी में हार के बाद निशाने पर आ गए थे। भाजपा की हार के बाद लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर एक होर्डिंग लगाई गई थी। इसमें लिखा था-सभी दल सावधान, राजभर दगे हुए कारतूस हैं। होर्डिंग में राजभर की तस्वीर और समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राज्य सचिव आशुतोष सिंह की तस्वीर लगी थी। दरअसल, घोसी उपचुनाव में राजभर को बीजेपी की तरफ से दारा सिंह चौहान की कैंपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। राजभर ने भी मीडिया चौनल्स के सामने बयानबाजी की, लेकिन नतीजे सपा के पक्ष में चले गए थे। अप्रैल 2023 में उत्तर प्रदेश में हम शुद्र हैं की राजनीति को लेकर कई होल्डिंग के सपा कार्यालय के बाहर लगाई गई थी। सपा राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य की रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी के बाद से यह मुद्दा लगातार सुर्खियों में रहा था। इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को निशाने पर लेते हुए दिखती रही। लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर एक के बाद एक होर्डिंग दिखाई देने लगी थी, जिसमें लिखा जा रहा था, ‘गर्व से कहो हम शूद्र हैं।’ स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसी साल 22 जनवरी को रामचरितमानस की एक चौपाई का जिक्र करते हुए कहा था कि उनमें पिछड़ों, दलितों और महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी हैं, जिससे करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। लिहाजा इस पर पाबंदी लगा दी जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *