Home > स्थानीय समाचार > आगरा से भूटान को निकला गैंग अॉफ डस्टर पहुंचा नवाबों की नगरी

आगरा से भूटान को निकला गैंग अॉफ डस्टर पहुंचा नवाबों की नगरी

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । आगरा से भूटान को निकली डस्टर एडवेन्चर यात्रा शनिवार को राजधानी पहुंची । डस्टर एडवन्चर के काफिले की 27 कारों के प्रतिभागियों ने राजधानी के ललीज पकवानों का स्वाद उठाने के साथ अवधी व्यंजनों का भी लुफ्त उठाया । रोड़ सेफ्टी की जागरुकता के लिये निकली इस 2200 किलोमीटर की एडवेन्चर यात्रा में हैदराबाद, बेंगलूरू, कोयमबटूर, दिल्ली व दक्षिणी भारत से लोग परिवार सहित भाग ले रहे है । रेनो इण्डिया की तरफ से गैंग अॉफ डस्टर ने बताया कि ये एडवेन्चर यात्रा लखनऊ से बनारस, पटना, सिलीगुडी के रास्ते से होते हुए भूटान की राजधानी थिम्पू पहुंचेंगी और रास्ते भर डस्टर के यात्री भारतीय संस्कृति का दर्शन करते हुए यात्रा का अनुभव प्राप्त करेंगे । सिएट टायर के साथ रेनो इण्डिया के लिविंग लाइफ अॉन द फास्ट ट्रैक नामक इस सांझा अभियान में 19 परिवारों के साथ विशेषज्ञों की टीम और डॉक्टर भी है जो रास्ते भर यात्रियों का ध्यान रखेंगे । गैंग अॉफ डस्टर प्रतिदिन सुबह 8 बजे से सांय 4 बजे तक यात्रा करके गंतव्य स्थान पर पहुंचेगा और वहॉ रात्री विश्राम करने के बाद अगले पडाव की तरफ रवाना हो जायेगा । भूटान पहुंचने पर यात्रा का स्वागत किया जायेगा तथा वापसी में गैंग अॉफ डस्टर सिलीगुडी में अपना विशेष आयोजन कर दक्षिण भारतीय लोगों को विदाई देगा । सिलीगुडी से वापसी यात्रा में दिल्ली, राजस्थान और यूपी के लोग ही साथ वापस आयेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *