Home > स्थानीय समाचार > सामाजिक शोध नेटवर्क संस्थान द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2018 अभियान लखनऊ में प्रारम्भ

सामाजिक शोध नेटवर्क संस्थान द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2018 अभियान लखनऊ में प्रारम्भ

लखनऊ | समाजिक शोध नेटवर्क संस्थान ने राजधानी लखनऊ में प्रारम्भ किया स्वच्छता सर्वेक्षण जगरानी हाॅस्पिटल और विजय पैराडाइस सहित कई स्थलों पर पहुंची जांचकर्ता टीम लखनऊ 15 दिसम्बर लखनऊ नगर निगम इस समय अपनी नयी कार्यकारिणी के साथ लखनऊ को साफ सुथरा बनाने में जुटा है। इसी क्रम में राजधानी में स्वच्छ भारत मिशन के अन्र्तगत स्वच्छता प्रतियोगिता 27 नवम्बर से चल रही है जोकि 20 दिसम्बर तक चलेगी। भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यक्रम को 4 जनवरी 2018 से प्रारम्भ होना है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में प्रतिभाग किये जाने के दृष्टिगत नगर निगम द्वारा शहर के समस्त अस्पतालों, होटलों एवं व्यापार संगठनों के मध्य स्वच्छता प्रतियोगिता करायी जा रही है, जिसमें सामाजिकशोध नेटवर्क संस्थान का अहम रोल है। अभी तक इस संस्था के पास राजधानी के भिन्न-भिन्न चिकित्सीय सुविधा प्रदत्त अस्पतालों, होटलों एवं व्यापार संगठनों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिक्रिया दर्ज कराई है। संस्था रैकिंग हेतु अपनी जांच टीम के 15 सदस्यों को स्थलीय सत्यापन के लिए भेजकर स्वच्छता स्तर की मानक जांच करवा रही है जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी संस्थानों को लखनऊ नगर निगम द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
सामाजिक षोध नेटवर्क संस्थान के प्रबन्धक बृजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में संस्था की जांच टीम ने षुक्रवार को राजधानी के खुर्रमनगर क्षेत्र में स्थित जगरानी हाॅस्पिटल एवं विजय पैराडाइज़ होटल में स्वच्छता मानको की जांच की। इस जांच में जगरानी हाॅस्पिटल के डा0 अजय तथा डा0 प्रवीण चन्द्रवंशी ने जांचकर्ता टीम के सदस्यों को हाॅस्पिटल में बरते जा रहे स्वच्छता मानकों से परिचित करवाकर जांच में पूरा सहयोग दिया। इस स्वच्छता सर्वेक्षण में विजय पैराडाइस होटल के प्रबन्ध निदेशक विजय सिंह भदौरिया तथा महाप्रबन्धक पुश्प पाठक ने होटल में स्वच्छता मानको की जांच करने पहुंची टीम के सदस्यों का पूरा सहयोग किया। राजधानी के विभिन्न संस्थानों में स्वच्छता सर्वेक्षण करने में जुटे समाजिक षोध नेटवर्क संस्थान के प्रबन्धक बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि राजधानी के लोगों में स्वच्छता को लेकर काफी मानसिक बदलाव आया और अब लखनऊ के सभी नागरिक नगर को स्वच्छ बनाये रखने पर ध्यान देते नज़र आ रहे है। प्रेसमैन न्यूज एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *