Home > पूर्वी उ०प्र० > हतकरघाजिलाधिकारी महोदय प्रकाश विन्दु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न

हतकरघाजिलाधिकारी महोदय प्रकाश विन्दु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न

मऊ | प्रदेश के हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित कर हथकरघा उद्योग को बढ़़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मा0 जनेश्वर मिश्र राज्य हथकरघा पुस्कार योजना चलायी जा रही है इस योजना का लाभ देने के लिए जिलाधिकारी महोदय प्रकाश विन्दु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हथकरघा वस्त्रों के उत्पादन का चयन किया गया। प्रथम पुस्कार सफीउज्जमा मऊ को 20 हजार रूपये तथा द्वितीय पुरस्कार काजी मु0 इदिस मुबारकपुर को 15 हजार एवं तृतीय पुरस्कार मु0 नादीस मुबारकपुर को 10 हजार रूपये दिया गया। इस चयनित उत्पाद को राज्य चयन समिति के समक्ष भेजना होता है इस तरह पुनः प्रदेश भर के प्राप्त उत्पाद को राज्य चयन समिति अपने स्तर से चयन कर पुरस्कार के रूप में धनराशि एवं अंग वस्त्र बुनकरों को प्रदान किया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *