Home > स्थानीय समाचार > अयोध्या में हुआ विश्वकर्मा समाज का सम्मेलन

अयोध्या में हुआ विश्वकर्मा समाज का सम्मेलन

विश्वकर्मा समाज के नौजवान मांग रहे नौकरी, सरकार दे रही टूल किट
जातिगत जनगणना न होना विकास में सबसे बड़ा बाधक-रामआसरे
सपा सरकार बनी तो गोमती तट पर बनेगा भगवान विश्वकर्मा का भव्य मंदिर
लखनऊ/अयोध्या, (यूएनएस)। अयोध्या के समाजवादी पार्टी कार्यालय में डा ब्रिजेन्द्र विश्वकर्मा की सदारत में विश्वकर्मा समाज के सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समारोह केमुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के नौजवान शिक्षा नौकरी रोजगार मांग रहे हैं और भाजपा सरकार उन्हें टूल किट दे रही है।बेहतर होता कि सरकार किट की जगह कम्प्यूटर देती तो विश्वकर्मा समाज के नौजवान आधुनिक शिक्षा लेकर डिजिटल इण्डिया सेजुड़ जाते। पूर्वमंत्री ने कहा भगवान विश्वकर्मा की चर्चा करने वाली भाजपा सरकार ने विश्वकर्मा पूजा की सरकारी छूट्टी निरस्त कर भगवान विश्वकर्मा का अपमान किया। विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी सपा सरकार में की गयी थी। भाजपा अयोध्या में भगवान राम का मन्दिर बना रही है खुशी की बात है लेकिन वही अयोध्या में जीर्ण-शीर्ण भगवान विश्वकर्मा के मंदिर की चिंता भाजपा को नहीं है।सपा सरकार बनने पर गोमती नदी के तट पर भगवान विश्वकर्मा का भव्य मंदिर बनाया जायेगा। केवल समाजवादी पार्टी ही विश्वकर्मा समाज को हिस्सेदारी दे सकती है। नेताजी ने विश्वकर्मा समाज को राजनीति में हिस्सेदारी 1998 में मुझेएमएलसी बनाकर दिया था। भाजपा को 25 वर्ष तक विश्वकर्मा समाज याद नहीं आया और किसी विश्वकर्मा को एमएलसी नहीं बनाया और लोकसभा का चुनाव नजदीक आया है तो वोट के लिए विश्वकर्मा समाज से एमएलसी बना दिया।भाजपा वोट खातिर राजनीति करती है।जातिगत जनगणना न होना विश्वकर्मा समाज के विकास में सबसे बड़ा बाधक है। सरकार पिछड़े वर्गो की जातीय जनगणना करा देती तो सभी जातियों की वास्तविक जनसंख्या का पता लग जाता। सरकार को भी उनके लिए योजनाएं बनाकर समाज का विकास करने में सुविधा होती।बिहार में नीतीश सरकार अगर पिछडों की जातीय जनगणना करा सकती है उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जातीय जनगणना क्यों नहीं करा सकती।सपा सरकार बनने पर सबसे पहले पिछडों की जातीय जनगणना करायी जायेगी।विशिष्ट अतिथि पूर्व मन्त्री अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय, पूर्वमंत्री जयशंकर पाण्डेय, विधायक अभयसिंह ,सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने सम्मेलन को सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *