Home > स्थानीय समाचार > सामाजिक काम करने वाले लोगो को मिला स्टार ऑफ रिदम सम्मान, 25 अभिभावको को स्मृति चिन्ह से नवाजा गया

सामाजिक काम करने वाले लोगो को मिला स्टार ऑफ रिदम सम्मान, 25 अभिभावको को स्मृति चिन्ह से नवाजा गया

धीरेन्द्र मिश्रा

लखनऊ। रिदम डांस फैक्ट्री के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे स्टेज और फिल्म से जुड़ी सामाजिक कार्य करने वाली संस्था को स्टेज परफार्मर अवार्ड से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि दिनेश सहगल(उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग,उ0प्र0), योगेश त्रिपाठी(पर्सनल सेक्रेटरी,रामदास अठवाले, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार), सैय्यद मासूम रजा, मोहम्मद शारिक, विनोद सिंह, ध्रुव चंद(प्रोड्यूसर दूरदर्शन), यथार्थ सिंह, मनोज कुमार रहे जिन्होने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत किया। अंजली फिल्म प्रोडक्शन से अंजली पाण्डेय व बृजेन्द्र बहादुर मौर्या को स्टेज परफार्मर अवार्ड से नवाजा गया। अंजली फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा शार्ट फिल्मो को लाकर सामाजिक जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान बच्चो के साथ बड़ो ने भी अपनी प्रतिभा का जबरदस्त परिचय देते हुए अपना परचम लहराया जिसमे लोक नृत्यांगना वागीशा पन्त, कलाकार अंकिता बाजपेई व लोक गायिका कुसुम वर्मा को सम्मानित किया गया। इन्होने दिखाई जबरदस्त प्रतिभा —- अंकित यादव, नेहा सिंह, नीरज कुमार ने जूनियर कैटेगरी मे, हर्ष व कशिश ने सीनियर कैटेगरी मे।
सामाजिक जागरूकता व नृत्य के साथ ऐसे बच्चे जो डांस के क्षेत्र मे कुछ नया कर रहे हो ऐसे 25 बच्चो के अभिभावको को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सेलिब्रेटी गेस्ट के रूप मे विष्णु नारायण, अरूण छेत्री व नितेश तिवारी को स्टेज परफार्मर अवार्ड दिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सागन शान व प्रियंका रघुवंशी ने किया। जिसमे एंकरिंग के रूप मे चेतना द्विवेदी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *