Home > स्थानीय समाचार > पोषण व स्वास्थ्य से जुड़ी सही जानकारी परिवार को सेहतमंद बनाने को जरूरी : सीएमओ

पोषण व स्वास्थ्य से जुड़ी सही जानकारी परिवार को सेहतमंद बनाने को जरूरी : सीएमओ

ममता व एचसीएल फाउंडेशन के ‘उदय’ कार्यक्रम के तहत ‘खुशहाल सन्देश वाहिनी’ का किया शुभारम्भ
लखनऊ। कोरोना काल में पोषण और स्वास्थ्य सम्बन्धी विषयों की सही और पूरी जानकारी हमें और हमारे परिवार को स्वस्थ रखने में मदद कर सकती है | सरकार द्वारा इसके लिए व्यापक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जिनके माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है | यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय भटनागर ने मंगलवार को ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट ऑफ़ मदर एंड चाइल्ड के तत्वावधान में एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से संचालित “उदय” कार्यक्रम के तहत “खुशहाल सन्देश वाहिनी” वाहन के शुभारम्भ के अवसर पर कहीं | मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया | खुशहाल सन्देश वाहिनी पर खुशहाल सेहत के लिए , एनीमिया से बचाव, खुशहाल परिवार, टीकाकरण से सम्बंधित सन्देश लिखे हुए हैं |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा- इस काम में ममता संस्था द्वारा निरंतर सहयोग किया जा रहा है | हमें एचसीएल फाउंडेशन और ममता संस्था से इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा है | सरकार द्वारा छोटे व खुशहाल परिवार के लिए एक नयी पहल की शुरुआत की गयी है, जिसमें प्रत्येक माह की 21 तारीख़ को नवदम्पत्ति को छोटे परिवार हेतु आशा, एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेरित किया जा रहा है | परिवार कल्याण हेतु 1 जनवरी 2020 से जटिल गर्भावस्था वाली प्रसूतायें, तीन से अधिक बच्चों वाले योग्य दम्पत्ति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है |
इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मिलिंद वर्धन, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, विश्व स्वास्थ्य संगठन की सुरभि त्रिपाठी, एचसीएल फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर विनीत सिंह, ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट ऑफ़ मदर एंड चाइल्ड की डिप्टी डाइरेक्टर शुभ्रा त्रिवेदी, प्रोग्राम ऑफिसर क्षमाशील वर्मा, कम्युनिटी मोबिलाइजर सुमन शुक्ला, विमलेश मिश्रा, निशा सिंह, नीलम, गायत्री सोनकर उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *