Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > वन विभाग द्वारा लगाए गए पुराने यूकेलिप्टस के पेड़ लोगों के लिए बने मुसीबत का कारण

वन विभाग द्वारा लगाए गए पुराने यूकेलिप्टस के पेड़ लोगों के लिए बने मुसीबत का कारण

मोतीगंज (गोंडा )मोतीगंज रेलवे स्टेशन के पीछे वन विभाग द्वारा लगाए गए पुराने यूकेलिप्टस के पेड़ लोगों के लिए बना मुसीबत मोतीगंज रेलवे स्टेशन के पास दर्जनों लोग मकान बनाकर रह रहे हैं जहां पर लगे यूकेलिप्टस के पेड़ झुक कर उनके मकानों के तरफ हो गए हैं जिससे हमेशा यहां रहने वाले लोगों के लिए खतरा बना रहता है बताते चलें कि 2 महीना पहले विजय भुज अपना मकान बनवा रहे थे कि उसी पर एक यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया जो घूम कर वकील मनिहार के घर पर जा गीरा जो विजय के बगल में था जिससे छपवा दीवारें दरक गई जिससे उनका काफी नुकसान भी हुआ उसके बाद 2 सप्ताह पहले एक मोटा यूके लिप्टस का पेड़ राजेंद्र मोदनवाल के मकान पर गिरा जो विद्युत तार को तोड़ता हुआ उनके मकान पर गिरा गनीमत रही कि उस समय विद्युत सप्लाई बंद था वरना बड़ी घटना घट जाती इसकी शिकायत वन रक्षक देवनारायण पांडे से सलाहुद्दीन विजय राजेंद्र हरिश्चंद्र रामसागर सईद कमरुद्दीन अजीजुद्दीन सहित दर्जनों लोगों ने की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई शायद वन विभाग को किसी बड़ी घटना का इंतजार है जो पेड़ झुके हैं वह कब गिर जाएं कोई पता नहीं यहां रहने वाले लोग हमेशा दहशत में रहते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *