Home > स्थानीय समाचार > रेलवे ने रद्द कर दी कई ट्रेनें, यात्रियों की मुश्किलें बढीं

रेलवे ने रद्द कर दी कई ट्रेनें, यात्रियों की मुश्किलें बढीं

लखनऊ। गर्मी के मौसम में एक ओर जहां ट्रेनों की लेटलतीफी लोगों को परेशान कर रही है तो दूसरी ओर ट्रेनों के रद्द होने से भी यात्रियों की मुश्किलें बढती नजर आ रही हैं। रेलवे ने लखनऊ से चलने वाली कई ट्रेनों को सोमवार को रद्द कर दिया। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इन गाड़ियों को परिचालन सम्बन्धी कारणों से निरस्त किया है। सोमवार को गाडी संख्या 64203 लखनऊ-कानपुर सेंट्रल, गाडी संख्या 64206 कानपुर सेंट्रल-लखनऊ,गाडी संख्या 64208 कानपुर सेंट्रल-लखनऊ,गाडी संख्या 64209 लखनऊ-कानपुर सेंट्रल गाडी संख्या 64275 बाराबंकी-लखनऊ जं,गाडी संख्या 64274 लखनऊ जं – बाराबंकी,गाडी संख्या 64252 कानपुर सेंट्रल-लखनऊ जं,गाडी संख्या 64257 लखनऊ जं -कानपुर सेंट्रल
गाडी संख्या 64232 लखनऊ- बाराबंकी,गाडी संख्या 64271 बाराबंकी-लखनऊ जं,गाडी संख्या 64253 लखनऊ जं -कानपुर सेंट्रल,गाडी संख्या 64214 कल्याणपुर-मानक नगर गाडी संख्या 64213 मानक नगर-कानपुर सेंट्रल,गाडी संख्या 64254 कानपुर सेंट्रल-लखनऊ जं, गाडी संख्या 64236 कानपुर सेंट्रल-बाराबंकी,गाडी संख्या 64235 बाराबंकी-कानपुर सेंट्रल दिनांक 23.04.2018 को लखनऊ-कानपुर के मध्य निरस्त है। यह ट्रेन बाराबंकी से लखनऊ के मध्य चलेगी। इसके अलावा भी कई अन्य ट्रेनों को निरस्त किया गया है। ट्रेन संख्या 132239 पटना-कोटा एक्सप्रेस जहां सोमवार को निरस्त रही वहीं रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन मंगलवार को भी निरस्त रहेगी। लखनऊ में बंथरा के निकट हरौनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर यात्री की मौत के बाद हुए हंगामे के चलते भी कई ट्रेनें देरी से रवाना हई। पुष्पक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें लोगों के हंगामे के कारण स्टेशनों पर खडी रहीं। दरअसल हरौनी स्टेशन पर ट्रेन पकडने की जल्दबाजी में ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गई थी जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा काटते हुए ट्रैक पर ट्रेनों के आवागमन को बाधित कर दिया था। काफी देर की मशक्कत के बाद रेल अफसरों को परिचालन सुचारु रुप से शुरु करने में सफलता मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *