Home > अवध क्षेत्र > लखीमपुर > भाजपा सरकार किसानों की आय कब और कैसे करेगी दोगुनी:जितिन प्रसाद

भाजपा सरकार किसानों की आय कब और कैसे करेगी दोगुनी:जितिन प्रसाद

लखीमपुर । जितिन प्रसाद ने कहा कि भाजपा सरकार किसानांे की आमदनी कब और कैसे दुगुनी करेगी। उन्होंने कहा कि मैं भी किसान हूँ और यह जानना चाहता हूँ कि भाजपा के पास ऐसा कौन सा फार्मूला है जिससे वह किसानों की आमदनी दुगुनी कर देंगे। आज किसान अपनी फसल बेंचने के लिए दर-दर भटकर रहा है। किसानों की कोई सुनवाई करने वाला नही है किसानों की आमदनी दुगुनी करने की बात भाजपा ने चुनाव से पहले कही थी पर अभी तक आमदनी दुगुनी की बात छोड़ दी जाये तो आज का फसल मूल्य भी किसान को नही मिल पा रहा है। जितिन प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने सदैव झूठ बोलकर सत्ता हासिल की है चुनाव के समय भाजपा कुछ कहती है और सरकार बन जाने के बाद अपने किये गये वादे से मुकर जाती है आज किसान अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है पूरे साल मेहनत करने के बाद जब बारी फसल के मूल्य की आती है पहले तो किसानों को अपनी फसल को बेंचने के लिए दर दर भटकना पड़ता है और जब किसी तरह किसान फसल को बेंच लेता है तो उसे फसल के मूल्य के लिए इन्तजार करना पड़ता है जिससे किसान की आर्थिक स्थित खराब हो जाती है और वह अपने परिवार का भरण पोषण करने में भी अपने आप को असमर्थ पाता है। उक्त बातें जितिन प्रसाद ने मैगलगंज के पास ग्राम लिधियाई में तथा मोहम्मदी में किसानों से वार्ता के दौरान कही। किसानों ने जितिन प्रसाद से गेहूं सेन्टरों पर बिचैलियों के हावी होने तथा गन्ना सेन्टरों पर तौल सही न होने और उतराई के नाम पर धन उगाही की शिकायत की, जिस पर उन्होंने तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता करके किसानों की समस्याओं को तत्काल हल कराने को कहा उन्होंने किसानों से कहा कि आप लोगों की समस्याएं मेरी व्यक्तिगत समस्या है मैं उसे हर स्तर पर जाकर हल कराऊँगा जब तक आप लोगों की समस्याओं का निदान नही होता तब तक मुझे राहत नही मिलेगी। इस दौरान उनके साथ विनोद अवस्थी, अरूण अवस्थी, पीसीसी सदस्य राजीव अग्निहोत्री, सुजीता कुमारी, नवीन पाण्डेय, मंचिता देवी, रजनीश मिश्रा, राकेश मिश्रा, रामसागर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *