Home > स्थानीय समाचार > भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने अपनी मांगों को लेकर बैठक की

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने अपनी मांगों को लेकर बैठक की

काकोरी लखनऊ । काकोरी थाना क्षेत्र के नवीपनाह रोड पर संरायप्रेमराज मोड़ पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने सरदार गुरमीत सिंह जिला अध्यक्ष लखनऊ के नेतृत्व में रविवार को  21जून को 10 बजे बैठक की। सलेमपुर अमेठिया चौराहा सराय प्रेमराज के किनारे किसानों ने बैठकर एक आपातकालीन बैठक आहूत की गई । जिसमें भारतीय किसान यूनियन के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय किया गया है । कि गाटा संख्या 821 रकबा 0.3360 हेक्टेयर भूमि सरकार ने सड़क के लिए अधिगृहित की है । उसका कोविड-19 के चलते उक्त भूमि का मुआवजा दोगुना कर दिया जाए । अधिग्रहित भूमि गाटा संख्या 821 रकबा 0.3360 हेक्टेयर से प्रभावित वादीगणों को निर्माण वैलू का डबल मुआवजा व जमीन के बदले जमीन कामर्शियल / आवास अन्य किसी स्थान पर शीघ्र प्रदान किया जाए। और उक्त गाटा संख्या के साथ साथ रवि प्रकाश सैनी ,मेराज अहमद, जरीना जौहरी, शान्ति सैनी ,जुहैर कैन, रसीद अहमद, साजिद मियां, सहित अन्य पीड़ित भी इस संदर्भ में भारतीय किसान यूनियन के बैनर के तले प्रार्थना पत्र तहसील सदर को प्रेषित किया है । बैठक में भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष सदर लखनऊ मुन्ना लाल कठेरिया, आन्दोलन प्रभारी रवि प्रकाश सैनी, मलिहाबाद ब्लाॅक अध्यक्ष घनश्याम यादव, मेराज अहमद आदि दर्जनों पीड़ित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *