Home > स्थानीय समाचार > राहत आयुक्त से मिले भाकियू के नेता

राहत आयुक्त से मिले भाकियू के नेता

लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राहत आयुक्त से मुलाकात की। इस दौरान बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई की मांग, एक सप्ताह में किसानों को मुआवजा देने की मांग की गई है। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर मुआवजा नहीं दिया गया तो भारतीय किसान यूनियन से जुड़े हजारों कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय घेरने को विवश होंगे। राहत आयुक्त जेएस नवीन कुमार से मुलाकात करने वालों में किसान यूनियन के अध्यक्ष हरिनाम सिंह ने कहा कि किसानों का करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है। बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि एवं तेज हवाओं से उत्तर प्रदेश में फैसले बर्बाद हो गई है। एक दर्जन से अधिक जनपद ओलावृष्टि से प्रभावित है। पूरे प्रदेश में तेज हवाओं एवं बारिश से किसानों की फसल खराब हो गई है। बुंदेलखंड में किसानो की मटर,मसूर,चना,अरहर,को भारी नुकसान हुआ है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रदेश से लेकर अवध और पूर्वांचल तक गेहूं ,सरसो एवं आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है। मथुरा से लेकर आगरा, कन्नौज,फर्रुखाबाद,फतेहपुर, प्रयागराज तक किसानों की आलू की फसल बर्बाद हो गई है। गेहूं में तेज हवा के कारण जमीन में गिर जाने से गुणवत्ता एवं उत्पादन में भारी गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में खेत में कटी मटर,मसूर शत प्रतिशत बर्बाद हो गई है। पूरे प्रदेश में सरसों के पके होने के कारण बारिश ,तेज हवा से दाना निकलकर जमीन पर गिर गया है।आम की फसल के फूल गिर जाने से आम की फसल में क्षति हुई है। भारतीय किसान यूनियन ने इसके लिए सर्वे संयुक्त टीम बनाने की मांग की है। इसमें लेखपाल,उपसंभाग अधिकारी कृषि, सांख्यिकी के अधिकारियों द्वारा नुकसान का आंकलन कराए जाने की मांग की गई है। राहत आयुक्त ने कहा कि सरकार किसानों के साथ है। सभी जिलों के डीएम को को सर्वे हेतु आदेश दे दिया गया है। जल्द से जल्द रिपोर्ट मंगवाकर किसानों की क्षतिपूर्ति की भरपाई की जाएगी। अगर किसानों को लगता है कि किसी भी जनपद में कोई समस्या है तो राहत आयुक्त के टोल फ्री नम्बर पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा, दिगंबर सिंह, धर्मेंद्र मलिक, राजकुमार तोमर समेत कई लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *