Home > मध्य प्रदेश > उ० प्र० में 18 वर्ष से कम आयु के क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया में लखनऊ सबसे आगे

उ० प्र० में 18 वर्ष से कम आयु के क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया में लखनऊ सबसे आगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को क्षय रोग मुक्त किए जाने की दिशा में महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा प्रारंभ किए गए अभियान जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के क्षयरोग से ग्रसित बच्चों को सामाजिक दायित्व के अंतर्गत गोद लेकर सक्षम लोगों से यह अपील किया गया था कि वह समाज के प्रति अपनी भूमिका को समझें तथा क्षयरोग के लोगों के साथ जोड़कर देश व समाज को क्षयरोग रसे मुक्त करने में अपना सहयोग प्रदान करें को गति प्रदान करते हुए जिला क्षयरोग केंद्र राजेंद्र नगर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ बीके सिंह डीटीओ लखनऊ ने पुनः दो बच्चों को गोद लेकर उनके इलाज के दौरान संपूर्ण स्वास्थ्य की देखभाल की जिम्मेदारी ली।
कर्मचारी संगठन भी आगे आए जिसमें डॉ० दिलशाद हुसैन,जिला अध्यक्ष टीबी नियंत्रण कर्मचारी कल्याण समिति लखनऊ ने एक बच्चे को गोद लिया ।
डॉ बीके सिंह ने अवगत कराया कि जनपद लखनऊ में अब तक 500 से अधिक बच्चों को गोद लिया जा चुका है । जिसमें महामहिम राजपाल महोदया, राजभवन के आला अधिकारी ,जिला प्रशासन के अधिकारी स्वयं जिलाधिकारी महोदय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ, विभाग के चिकित्सा अधिकार, पुलिस विभाग, गैर सरकारी संगठन तथा आरएनटीसीपी कार्यक्रम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बच्चों को गोद लिया गया है।
आज कार्यक्रम के दौरान अभय चंद्र मित्रा, फहीम अहमद ,लोकेश कुमार ,धर्मेंद्र कुमार ने बच्चों को गोद लिया बच्चों के स्वास्थ्य के लिए संपूर्ण देखभाल करने के लिए अभिभावक की भूमिका में अपने आपको प्रस्तुत किया कार्यक्रम में क्षय रोग ग्रसित बच्चे तथा उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित हुए और इस अभियान से बहुत उत्साहित होकर सभी ने बहुत ही जोरदार तरीके से इसका समर्थन किया स्वागत किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *