Home > स्थानीय समाचार > प्रदर्शनी में दिखा बच्चों के भविष्य का आईना

प्रदर्शनी में दिखा बच्चों के भविष्य का आईना

अली आबिद ज़ैदी 

लखनऊ। टीम दस्तक और ऑक्सफेम द्वारा अलीगंज में स्थित कला स्त्रोत गैलरी में फोटो एव पोस्टर प्रदर्शनी ‘आईना’ का आयोजन किया गया। ‍
यह प्रदर्शनी तीन दिन तक चलेगी। प्रदर्शित तस्वीरों में गाव के स्कूलों में जिस प्रकार से जाति , धर्म , जेंडर तथा आर्थिक आधार पर जो भेदभाव होता है ,उसकी झलक दिखाई गई है। इसके अलावा प्रदर्शनी में कई कविता पोस्टर भी लगाए गए है, जो अपने आप में एक गहरा संदेश समेटे हुए है। प्रदर्शनी की सबसे ख़ास बात ये है कि इसमें प्रदर्शित सभी तस्वीरें छात्राओं द्वारा ली गई है तथा कविता पोस्टर भी खुद छात्राओं ने तैयार किया जिसमें यश , गर्गी, तरुण, अनब,सचिन आदि छात्र प्रमुख रहे। प्रदर्शनी का उदघाटन अवध गर्ल्स डिग्री कालेज की प्रिंसिपल उपमा चतुर्वेदी व असिस्टेंट डायरेक्टर बेसिक शिक्षा ललिता पांडेय ने किया। कार्यक्रम में ललिता पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के संवेदनशील मुद्दों का उठना ज़रूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *