Home > स्थानीय समाचार > कार्यकारिणी बैठक उपरांत महापौर ने किया जलनिकासी की व्यवस्था का निरीक्षण

कार्यकारिणी बैठक उपरांत महापौर ने किया जलनिकासी की व्यवस्था का निरीक्षण

लखनऊ । नगर निगम कार्यकारिणी बैठक के उपरांत महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर आयुक्त संग इस्माइल गंज स्थित सतुआ तालाब, पटेल नगर, सुरेंद्र नगर, नगर निगम डिग्री कॉलेज, फैजाबाद रोड स्थित भूमिगत नालों एवम कॉलेज हाईकोर्ट परिसर स्थित नालों का निरीक्षण किया।ज्ञात हो शहर में सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण स्थानीय नागरिकों को जल भराव की विकट समस्या से जूझना पड़ा था। महापौर ने समस्या का संज्ञान लेते हुए कल दिनभर जल भराव की समस्या पर नजरें बनाये रखते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए और जनता द्वारा फ़ोन पाए बताई समस्याओं का निस्तारण भी किया। आगे ऐसी समस्या से न रूबरू होना पड़े इसके लिए 35 हॉर्स पॉवर की 6 एवं 7.5 हॉर्स पॉवर की 55 मोटर की व्यवस्था करवाई जिससे पानी को लिफ्ट कर जलभराव को रोका जा सके।
महापौर को स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नाले में कुछ बोरियां फंसी हुई है जिसपर महापौर के निर्देश पर अधिशासी अभियंता ने सफाई कर्मचारी अरविंद से बोरियां निकलवा कर चोक नाले को खुलवाया।
इस मौके पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी, जोनल अधिकारी विद्यासागर यादव, अधिशाषी अभियंता डी० एस० त्रिपाठी, पूर्व पार्षद रुद्र प्रताप सिंह एवं पार्षद मुकेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *