Home > स्थानीय समाचार > नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने मंत्री विधायकों के साथ किया नगर निगम क्षेत्र का भ्रमण

नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने मंत्री विधायकों के साथ किया नगर निगम क्षेत्र का भ्रमण

फावड़ा चला कर नाली से निकाली सिल्ट
लखनऊ । राजधानी में शनिवार को मंत्री नगर विकास विभाग, उ0प्र0 शासन सुरेश खन्ना द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जोन-2 के मालवीयगंज वार्ड अन्तर्गत पाण्डेय का तालाब, जोन-3 के अलीगंज वार्ड अन्तर्गत फत्तेपुर, जोन-6 के गढ़ीपीर खॉ वार्ड अन्तर्गत हड़ई बाजार (बालागंज) एवं जोन-7 के मैथलीशरण गुप्त वार्ड अन्तर्गत गाजीपुर सी-ब्लाक इन्दिरानगर आदि क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में चलाये जा रहे सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया। मंत्री जी के साथ मंत्री गोपालजी टंडन, महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी, विधायक नीरज बोरा, विधायक सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव एवं क्षेत्राय पार्षद तथा सम्मानित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सर्वप्रथम मंत्री जी द्वारा जोन-2 क्षेत्रांतर्गत मालवीयनगर वार्ड स्थित पाण्डेय का तालाब मलिन बस्ती के समस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुप्पा कब्रिस्तान की दीवार से लगाकर एक गुमटी एवं ईट-पत्थर काफी दिनों से रखे हुए थे, जिसे हटवाने हेतु मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त पाण्डेय का तालाब मलिन बस्ती में सफाई व्यवस्था, नाली, सड़क आदि की व्यवस्था ठीक पायी गयी। क्षेत्राय नागरिकों के कहने पर मंत्री जी द्वारा मोतीझील रोड का भी निरीक्षण किया गया, वहॉं पर पास में ही स्थित एवं उससे लगा हुआ जलकल विभाग के ट्यूबवेल के परिसर का भी निरीक्षण किया गया। जलकल विभाग के परिसर में किनारे पर मलवा एवं कूड़ा पड़ा हुआ पाया गया जो देखने पर काफी दिनों से एकत्रित प्रतीत हो रहा था। साथ ही साथ इसी परिसर में विद्युत विभाग का ट्रॉसफार्मर भी रखा गया है, जिसकी सुरक्षा के दृष्टि से मजबूत तारों से वेरीकेटिंग की गयी है। ऐसी स्थिति में ट्रॉसफार्मर के आस-पास पड़े पत्ते आदि अधिक मात्रा में काफी दिनों से एकत्रित प्रतीत हो रहा है, जिसके कारण यहॉं की सफाई नहीं हो पा रही है। परिसर में सफाई एवं पानी की व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर मंत्री जी द्वारा काफी अप्रसन्नता व्यक्त की गयी एवं अधिशासी अभियन्ता, जोन-2, जलकल विभाग से इस सम्बन्ध में तीन दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये गये कि इस प्रकार की स्थिति क्यों उत्पन्न हुॅई।
उक्त के अतिरिक्त लखनऊ नगर क्षेत्रा में जिन स्थलों पर विद्युत स्टेशन स्थापित है अथवा ट्रॉसफार्मर रखे गये हैं और उसके चारो तरफ सुरक्षा के दृष्टिगत जाली लगायी गयी है, जिसके अन्दर पेड़ों की एकत्रित पत्तियॉं आदि को शट्डाउन लेकर निकालने की जिम्मेदारी विद्युत विभाग की है, परन्तु विद्युत विभाग द्वारा उक्त कार्यवाही न किये जाने के कारण विद्युत स्टेशनों अथवा ट्रॉसफार्मरों की सुरक्षा हेतु लगायी गयी जालियों के अन्दर पेड़ों की पत्तियॉ एकत्रित रहती है, के सम्बन्ध में मा0 मंत्रा जी द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्य अभियन्ता, लेसा को पत्रा लिखा जाय कि वह 15 दिनों की कार्ययोजना बनाकर विद्युत उपकेन्द्रों एवं ट्रॉसफार्मरों के आस-पास एवं सुरक्षा हेतु लगायी गयी जाली के अन्दर महिनों से पड़ी हुॅई पेड़ों की पत्तियॉं आदि को निकालने की कार्यवाही करें, ताकि नगर निगम द्वारा निकाली गयी पत्तियों आदि की सफाई कराया जा सके।
तत्पश्चात मंत्री जी द्वारा मोतीझील का भी निरीक्षण किया गया। स्थानीय निवासियों द्वारा  बताया गया  कि कुछ लोगों  द्वारा यहॉं  पर अवैध कब्जा भी किया गया है। यह पाया गया कि प्रश्नगत झील एवं उसके आस-पास के क्षेत्रा लखनऊ विकास प्राधिकरण के नियंत्राणाधीन है, जिस पर मंत्री जी द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता किये जाने की बात कही गयी। तद्परान्त मंत्री जी द्वारा लौटते समय मालवीयनगर मुख्य मार्ग के पास दायें हाथ कोने पर पटरी साइड में पुराने ई-रिक्शा एवं कुछ ट्राली लावारिस रूप से खड़ीं थी, जिससे सफाई में बाधा उत्पन्न होती है, जिसको हटवाने के निर्देश दिये गये तथा उक्त स्थिति को देखते हुए मंत्री जी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। निरीक्षण में पायी गयी उपरोक्त कमियों को देखते हुए मंत्री जी के निर्देश के क्रम में जोनल अधिकारी, जोन-2 से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने की कार्यवाही पृथक से की जा रही है। पाण्डेय का तालाब के शेष क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी।
नगर निगम, जोन-6 कार्यालय का सामान्यतः निरीक्षण करने के उपरान्त मंत्री जी द्वारा गढ़ीपीर खॉ वार्ड के अन्तर्गत हड़ई बाजार (बालागंज) के मलिन बस्ती का निरीक्षण किया गया। मलिन बस्ती के निरीक्षण में सफाई व्यवस्था ठीक पायी गयी। वहॉं पर उपस्थित जनसामान्य एवं क्षेत्रीय विधायक द्वारा यह कहा गया कि हमारे विधानसभा के कुछ इलाके बहुत गन्दे हैं वहॉं पर नियमित सफाई नहीं होती है, अतः अन्य क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया जाय। क्षेत्रीय विधायक के अनुरोध पर मंत्री जी द्वारा करीमगंज क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया। करीमगंज के आस-पास के क्षेत्रों का पानी वहॉं पर स्थित नाले से होकर सड़क को क्रास करते हुए निकलता है। सड़क पर बनी पुलिया को अभियन्त्राण जोन-6 द्वारा टुकड़ों में ऊॅचा करने की कार्यवाही की जा रही है, जिससे पानी का अवरोध हुआ है। आस-पास के क्षेत्रों की सफाई एवं क्रासिंग की पुलिया, नालियों से प्रातः 09ः00 बजे तक सिल्ट नहीं निकाला गया था, जिसके कारण नाली में पानी भरा हुआ था। मंत्री जी द्वारा स्वयं फावड़े से पुलिया से लगी नाली की सिल्ट को निकाला गया और वहॉं पर उपस्थित लोगों से यह अपील की गयी कि वह नालों/नालियों में कूड़ा/घरेलू निष्प्रयोज्य सामग्री को न फेंके एवं सफाई व्यवस्था में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। साथ ही इसके लिये देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक तथा राजेन्द्र कुमार, सेनेटरी सुपरवाईजर पर उनके द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी एवं मौके पर उपस्थित नगर स्वास्थ्य अधिकारी/जोनल अधिकारी, जोन-6 को उनके शिथिल पर्यवेक्ष के लिए मंत्री द्वारा अधोहस्ताक्षरी को नगर स्वास्थ्य अधिकारी/जोनल अधिकारी, जोन-6 से स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने तथा सम्बन्धित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को चेतावनी व क्षेत्राय सुपरवाईजर को एक प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये गये।
तद्परान्त मंत्री जी द्वारा विधायक के अनुरोध पर रिफा कालोनी बालागंज चौराहा कैम्पवेल रोड होते हुए एक्जान मांटेसरी स्कूल के पीछे आजाद पार्क के पास स्थित पड़ावघर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में यह पाया गया कि कूड़ा का उठान सम्पूर्ण रूप से नहीं किया गया है तथा कुछ कूड़ा पिछले दिनों के भी पड़े हुए थे, जिस पर मंत्री जी द्वारा कूड़ा उठाने और उसकी सफाई कराने के निर्देश दिये गये, जिससे अगले दिनों में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो तथा मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य अभियन्ता(आर0आर0) को बुलाकर मंत्री जी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी एवं इस कृत्य के लिये नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य अभियन्ता(आर0आर0) से स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये गये कि कूड़ा का उठान एवं सफाई उनके द्वारा नियमित रूप से क्यों नहीं करायी जा रही है। यह भी निर्देश दिये गये कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य अभियन्ता(आर0आर0) आपस में समन्वय कर इस सम्बन्ध में कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
तत्पश्चात्  मंत्री जी द्वारा रिफा कालोनी स्थित एक्जान मांॅटेसरी स्कूल के पीछे निजी घर में अवैध रूप से संचालित डेरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि एक ही घर में झूरी पुत्र मटिया द्वारा कई भैंसे बॉधकर अवैध रूप से दूध डेरी का संचालन किया जा रहा है और डेरी के गोबर का बहाव नालियों में होने से गन्दगी पायी गयी। इस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि यह क्षेत्रा अनियोजित आबादी वाला क्षेत्रा है तथा सम्बन्धित पशुपालक के विरूठ्ठ नगर निगम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी है, जिस पर मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय। मंत्री जी द्वारा जोन-3 स्थित अलीगंज वार्ड के फत्तेपुर गॉव का क्षेत्राय विधायक नीरज बोरा के साथ निरीक्षण किया गया। यहॉं पर अलीगंज सेक्टर-बी स्थित राधेलाल स्वीट्स के पीछे स्थित गली में स्वीट्स के संचालक द्वारा अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जाना पाया गया। इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि यह प्रकरण विवादित है। इस सम्बन्ध में जोनल अधिकारी/नगर अभियन्ता, जोन-3 को निर्देशित किया गया कि प्रश्नगत प्रकरण का विधिक परीक्षण कराकर लखनऊ विकास प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। शेष सम्पूर्ण अलीगंज वार्ड सहित फत्तेपुर गॉंव की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। सफाई को लेकर कोई अन्यथा स्थिति नहीं पायी गयी। उक्त मलिन बस्ती के भ्रमण के समय स्थानीय लोगों द्वारा पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर मंत्री जी द्वारा महाप्रबन्धक, जलकल विभाग को निर्देश दिये गये कि वह निरन्तर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। साथ ही साथ जो समरसेबिल खराब है उसे तत्काल ठीक कराया जाय, जिससे जनता को पेयजल की समस्या न हो। इसके साथ ही रि-बोर कराये जाने वाले ट्यूबवेल को भी तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिये गये, जिससे ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समस्या न रहे। जलकल विभाग के महाप्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि 04 ट्यूबवेल के रि-बोर कराने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर करायी जा रही है, जिस पर मंत्री जी द्वारा उक्तानुसार कार्यवाही कराने के निर्देश महाप्रबन्धक, जलकल एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। कार्यक्रम के अनुसार अन्त में मंत्री जी द्वारा जोन-7 के मैथलीशरण गुप्त वार्ड स्थित इन्दिरानगर सी-ब्लाक गाजीपुर गॉंव मलिन बस्ती का निरीक्षण किया गया। यहॉं सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। इस क्षेत्र की सकरी गलियों में नालियों से सिल्ट निकाली गयी थी तथा नये निर्माण और सुधार का कार्य हो रहा था। यहॉं अधिकांश क्षेत्रों में सुधार का कार्य हो चुका है। मंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये कि जहॉं पर सिल्ट निकाली गयी है उसे तत्काल उठवाया जाय और नियमित रूप से अभियान चलाकर सफाई, कूड़े/मलवा का निस्तारण समयान्तर्गत सुनिश्चित कराया जाय।
उक्त के अतिरिक्त यह भी निर्देश दिये गये कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य अभियन्ता(आर0आर0) आपस में समन्वय कर नियमित रूप से कूड़ाघरों/पड़ावघरों से कूड़े का उठान सुनिश्चित करायेंगे तथा कूड़े के उठान कराने के उपरान्त उसकी समुचित सफाई, चूने/ब्लीचिंग आदि का छिड़काव करायेंगे तथा महाप्रबन्धक, जलकल विभाग नगर क्षेत्रा में पेयजल आपूर्ति में काफी प्रयास कर त्वरित गति से कार्यवाही करायेंगे। साथ ही समस्त सम्बन्धित अधिकारी/अभियन्ता अभियान को इस रूप में लेंगे कि जनता के प्रति विश्वास और बढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *